बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हिसार छावनी के मेजर आशुतोष ने दादरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जलभराव के दौरान सेना की सहायता की आवश्यकता को देखते हुए म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:18 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:18 AM (IST)
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हिसार छावनी के मेजर आशुतोष ने दादरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हिसार छावनी के मेजर आशुतोष ने दादरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जलभराव के दौरान सेना की सहायता की आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को हिसार छावनी के मेजर आशुतोष ने दादरी जिले के गांवों और शहर का दौरा किया। इस दौरान नगरपरिषद व सिचाई विभाग के अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। हिसार कैंट से आए मेजर आशुतोष ने उपायुक्त अमरजीत सिंह मान से मुलाकात की और सेना की ओर से हर समय मदद के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले सेना ने वर्ष 1995 की बाढ़ के दौरान दादरी क्षेत्र को अपनी सेवाएं प्रदान की थीं। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे किश्तियां, मोमबत्ती, माचिस, राशन सामग्री, रेत के बैग इत्यादि का प्रबंध होना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि दादरी प्रदेश का नया जिला है। इस जिले ने कोविड महामारी का मुकाबला पूरी कुशलता से किया है। फिलहाल तो दादरी में बाढ़ की संभावना नहीं है। फिर भी अधिक वर्षा के कारण ऐसी स्थिति आती है तो उसके लिए तैयारियां की जाएंगी और इस दिशा में काम किया भी जा रहा है। उपायुक्त अमरजीत मान ने बताया कि जलभराव को रोकने के लिए अधिकारियों को पंप, मोटरें, पाइपलाइनों की सफाई, नहरों की सफाई करवाने के आदेश दिए गए हैं। मेजर आशुतोष ने दादरी शहर के सीवरेज सिस्टम, श्यामसर सरोवर, रेस्ट हाऊस के समीप वाली खाडी, राजकीय विद्यालय नजदीक की खाडी, सीसीआई, समसपुर व रामनगर स्थित सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गांव बिरहीं कलां, पांडवान, इमलोटा, बौंद इत्यादि का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान, नगरपरिषद के सचिव प्रशांत पाराशर, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी