तालाब में तब्दील हुआ रविदास नगर का मुख्य मार्ग, फैल रही संक्रामक बीमारियां, बिगड़े हालात

दादरी शहर के कई भागों में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह ठप ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:27 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:27 AM (IST)
तालाब में तब्दील हुआ रविदास नगर का मुख्य मार्ग, फैल रही संक्रामक बीमारियां, बिगड़े हालात
तालाब में तब्दील हुआ रविदास नगर का मुख्य मार्ग, फैल रही संक्रामक बीमारियां, बिगड़े हालात

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर के कई भागों में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह ठप हो चुका है। नगर की कई घनी जनसंख्या वाली कालोनियों, बस्तियों, मोहल्लों में दूषित जलभराव से हालात बेहद विकट बनते जा रहे है। खास बात यह है कि कई क्षेत्रों में कुछ दिनों नहीं बल्कि कहीं महीनों से सीवरेज सिस्टम नकारा होने से गंदा पानी नालों, सड़कों को पार कर घरों के दरवाजों पर दस्तक देने लगा है।

लोग दूषित जलभराव, सीवरेज समस्या के समाधान के लिए छोटे बड़े अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों के यहां लगातार गुहार लगा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। इससे आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही हालात दादरी नगर में चरखी गेट से लेकर रविदास नगर से गुजरते हुए बाईपास तक जाने वाले सड़क मार्ग पर बने हुए है। यहां सीवरेज का दूषित पानी सड़क पर जमा होकर गंदे नाले की शक्ल ले चुका है। इससे आसपास के लोगों का यहां रहना दुश्वार होता जा रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं है। घरों में भी पहुंचा गंदा पानी

दादरी शहर के वार्ड 14 रविदास नगर में बाइपास तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर सीवर व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में भरने के साथ-साथ घरों में भी पहुंच चुका है। यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है। यहां के निवासी रामानंद, मुकेश, कुलदीप, बाबूलाल, लख्मीचंद, सतबीर, सुनीता, शांति, ऊषा, अशोक, कृष्णा इत्यादि ने बताया कि दूषित जलभराव की समस्या के समाधान के लिए वे स्थानीय पार्षद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों के यहां कई बार शिकायतें कर चुके है लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। फैल रही संक्रामक बीमारियां

रविदास नगर के मुख्य मार्ग पर दूषित जलभराव के चलते कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां तेजी से पैर पसारती जा रही हैं। इसी प्रकार इस क्षेत्र में समस्त वातावरण दुर्गंधमय बना रहता है। यहां के काफी लोगों ने बताया कि यहीं हालात बने रहे तो उन्हें मजबूर होकर यहां से पलायन करना पड़ सकता है। इस सड़क मार्ग से पैदल निकलना मुश्किल हो चुका है। मामूली वर्षा होने पर हालात ओर भी विकट बन जाते है। लगातार कर रहा हूं प्रयास: पार्षद प्रतिनिधि

दादरी नगर के वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि सतबीर चौहान ने बताया कि वे पिछले तीन चार महीनों से रविदास नगर के मुख्य मार्ग पर सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त करवाने, दूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए लगातार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे है। लेकिन अधिकारियों का रवैया इस क्षेत्र के प्रति पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार लिखित शिकायत भी कर चुके है।

chat bot
आपका साथी