महात्मा फूले ने समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए किया संघर्ष : विधायक

शिक्षा के अग्रदूत देश में पहला स्कूल खोलने वाले भारत रत्न बाबा साह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:43 PM (IST)
महात्मा फूले ने समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए किया संघर्ष : विधायक
महात्मा फूले ने समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए किया संघर्ष : विधायक

जागरण संवाददाता, भिवानी : शिक्षा के अग्रदूत, देश में पहला स्कूल खोलने वाले, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के प्रेरणा स्त्रोत महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि रविवार को रविदास मंदिर रोड स्थित सैनी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 290 लोगों की ईसीजी, शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की निश्शुल्क जांच कराई। इस दौरान निश्शुल्क दवाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ पहुंचे। वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने शिरकत की। कार्यक्रम में सान्निध्य महंत चरणदास का रहा। स्वास्थ्य जांच टीम में डा. मयंक चुघ, डा. छवि चुघ, डा. सौरभ भीष्म, डा. राजबाला ने अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घनश्याम सर्राफ, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, प्रधान कृष्ण सैनी ने कहा कि शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले को 19वीं सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है। उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया। नारी शिक्षा, विधवा विवाह और किसानों के हित के लिए ज्योतिबा ने उल्लेखनीय कार्य किए। फुले ने स्त्री शिक्षण, विधवा विवाह, पुनर्विवाह, काज प्रथा, बालविवाह आदी सामाजिक विषयों पर लोगों को जगाने की कोशिश की। वे शोषित समाज के जनक साबित हुए। 24 सितंबर 1873 को उन्होंने सत्य शोधक समाज की स्थापना की। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में शोषित वर्ग पर हो रहे शोषण तथा दु‌र्व्यवहार पर अंकुश लगाना था। 28 नवम्बर 1890 को ज्योतिबा फुले ने देह त्याग दिया। उनसे प्रेरणा लेकर ही भारत बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता बने।

इस अवसर पर बाबी खट्टर, जुग्गा बादशाह, मीडिया कोर्डिनेटर सुरेश सैनी, विजय सिंहमार, रमेश सैनी, एडवोकेट निरंजन, दयानंद, रामकिशन, ओमप्रकाश सैनी, राजकुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी