नागरिक अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में जल्द मशीनें आने की उम्मीद, बाढड़ा में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी के नागरिक अस्पताल में करीब दो माह पहले बनने शुरू हु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:52 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:52 AM (IST)
नागरिक अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में जल्द मशीनें आने की उम्मीद, बाढड़ा में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट
नागरिक अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में जल्द मशीनें आने की उम्मीद, बाढड़ा में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के नागरिक अस्पताल में करीब दो माह पहले बनने शुरू हुए आक्सीजन प्लांट में अभी तक आक्सीजन का उत्पादन शुरू नहीं हो सका है। नागरिक अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट के लिए आधारभूत ढांचा बनकर तैयार है। लेकिन अभी तक इसमें आक्सीजन उत्पादन के लिए मशीनें नहीं लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्लांट में आक्सीजन उत्पादन के उपकरण डीआरडीओ की ओर से जल्द ही भेज दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी सप्ताह में मशीनें लगनी शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यहीं पर आक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढड़ा में भी आक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर तरफ आक्सीजन की कमी हो गई थी। जिसके चलते विभिन्न अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे थे। इसी कड़ी में मई माह में दादरी के नागरिक अस्पताल में भी नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया, एनएचएआइ के सहयोग से आक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू करवाया गया था। इस प्लांट से प्रति मिनट 500 लीटर आक्सीजन का उत्पादन होना है। इस प्लांट के लिए उपकरण डीआरडीओ द्वारा भिजवाए जाने हैं। नागरिक अस्पताल परिसर में आक्सीजन प्लांट के लिए आधारभूत ढांचा तैयार हो चुका है। इसके साथ ही यहां पर बिजली कनेक्शन भी हो चुका है। लेकिन प्लांट का काम शुरू होने के करीब दो महीने बाद भी यहां पर उपकरण नहीं पहुंच सके हैं। बाढड़ा में भी लगेगा आक्सीजन प्लांट

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढड़ा में भी आक्सीजन प्लांट लगवाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। विभाग द्वारा योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि बाढड़ा उपमंडल के अंतर्गत दर्जनों गांव आते हैं। इन गांवों में लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। इनमें से काफी संख्या में लोग उपचार के लिए बाढड़ा व आसपास स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में जाते हैं। ऐसे में यदि बाढड़ा में भी आक्सीजन प्लांट स्थापित होता है तो महामारी के दौरान लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा। इसी सप्ताह मशीनें आने की उम्मीद : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि आक्सीजन प्लांट के लिए डीआरडीओ द्वारा जल्द ही मशीनें भेजी जाएंगी। उम्मीद है कि इसी सप्ताह मशीनें आ जाएंगी, जिसके बाद उन्हें लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। डा. पंवार का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढड़ा में भी आक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। इसके लिए योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी