मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने मांगें पूरी न करने पर रोष जताया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरियाणा पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:12 PM (IST)
मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने मांगें पूरी न करने पर रोष जताया
मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने मांगें पूरी न करने पर रोष जताया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन जिला प्रधान सुभाष फौजी की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में किया गया। संचालन जिला सचिव दलबीर डोहकी ने किया। बतौर मुख्य वक्ता एसकेएस जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा व राज्य संगठनकर्ता अफलातून जाखड़ ने कहा कि नौ अगस्त को बैठक, प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में पंचायती पंप आपरेटरों को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। ठेकेदारों के माध्यम से लगे कर्मियों का इएसआइ, इपीएफ नहीं काटा जा रहा। कच्चे कर्मियों को न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। इन मांगों के अलावा स्थाई काम पर लगे कच्चे कर्मियों को नियमित करने, हरियाणा में पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों में खाली 32 हजार पदों पर पक्की भर्ती करवाने की मांग भी की जाएगी। राजकुमार ने कहा कि रेगुलर कर्मचारियों को 2019 से एलटीसी नहीं दी जा रही है, 28 फीसद डीए देने की घोषणा में उसका एरियर देने की बात नहीं मानी जा रही। कोरोना काल की आड़ में तीनों विभागों का निजीकरण करके पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है जो अनुचित है। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में शाखा चुनाव करवाने बारे भी चर्चा हुई। इस अवसर पर जोगिद्र प्रधान, अनूप, जगबीर सिंह, सत्यवीर सरोहा, बलराज भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी