पिस्तौल दिखाकर दादरी के व्यापारी से लूटे सवा लाख

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी नगर के एपीजे कालेज के बैक साइड स्थित कालोनी में बु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 11:51 PM (IST)
पिस्तौल दिखाकर दादरी के व्यापारी से लूटे सवा लाख
पिस्तौल दिखाकर दादरी के व्यापारी से लूटे सवा लाख

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

दादरी नगर के एपीजे कालेज के बैक साइड स्थित कालोनी में बुधवार की रात बाइक सवार दो बदमाश चंद पलों में ही हथियार के बल पर एक व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में सवा लाख रुपये थे।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस की कई टीमों द्वारा जांच की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था। शहर के मेन बाजार में हरियाणा कन्फैक्शनरी के नाम से दुकान चलाने वाले भवानी शंकर ने बताया कि वह तथा उसका भाई भगवती प्रसाद दुकान पर ही बैठते थे। बुधवार रात को वे पूरे दिन की बिक्री के बाद करीब सवा लाख रुपये की नकदी को एक थैले में डालकर अपने घर जा रहे थे। थैले में नकदी के साथ-साथ दुकान के बही-खाते, बिल व अन्य जरूरी कागजात भी थे। भवानी शंकर ने बताया कि वे दोनों भाई अलग-अलग स्कूटी पर सवार थे। अभी वे एपीजे कालेज के पीछे रामदास नगर स्थित अपने घर के सामने रुके ही थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक सवार एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी तथा दूसरे युवक ने मार दे, मार दे की बात कही। इसी दौरान उक्त दोनों युवक अचानक रुपयों व कागजात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। उसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी, डीएसपी प्रदीप नैन ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस द्वारा पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी