लघु सचिवालय इस आ रहे हैं तो मास्क लगाना मत भूलिये

संवाद सहयोगी लोहारू उपमंडल परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 11:42 AM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 11:42 AM (IST)
लघु सचिवालय इस आ रहे हैं तो मास्क लगाना मत भूलिये
लघु सचिवालय इस आ रहे हैं तो मास्क लगाना मत भूलिये

संवाद सहयोगी, लोहारू : उपमंडल परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बगैर मास्क पाए जाने वाले व्यक्ति का चालान काट दिया जाएगा। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत उपमंडल परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों में अपने कार्यों को लेकर आने वाले प्रत्येक नागरिक को अपने मुंह पर मास्क लगाना होगा। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों की सुरक्षा के ²ष्टिगत मास्क लगाना जरूरी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत सरकार द्वारा जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं उनकी पूरी दृढ़ता के साथ पालना करनी होगी। उन्होंने उपमंडल के सभी गांवों के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड-19 के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन करें। जो व्यक्ति निर्धारित मापदंडों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरोध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी के एसएमओ डा. गौरव ने बताया कि कोविड-19 की वैक्सीन विभिन्न चरणों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को सीएचसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की पहली डोज (खुराक) देने के पश्चात 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के ²ष्टिगत जब तक प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन नहीं लग जाती है तब तक सुरक्षा के ²ष्टिगत सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करना जरूरी है।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसलिए सावधानी रखना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी