आइटीआइ में दाखिलों के लिए दिया अंतिम अवसर, 30 तक होंगे आन स्पाट एडमिशन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:21 PM (IST)
आइटीआइ में दाखिलों के लिए दिया अंतिम अवसर, 30 तक होंगे आन स्पाट एडमिशन
आइटीआइ में दाखिलों के लिए दिया अंतिम अवसर, 30 तक होंगे आन स्पाट एडमिशन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आइटीआइ में 30 नवंबर तक आन स्पाट एडमिशन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिनके अनुसार आवेदक को जिस भी संस्थान में दाखिला लेना है वहां पर जाकर अपने मूल दस्तावेज और उनकी फोटो प्रति लेकर जाना होगा। सभी छात्रों को उनके दाखिला लागिन पर एक मेरिट कार्ड भी मिलेगा जो संस्थान में जमा करवाना होगा। इसके बाद संस्थान स्तर पर आवेदकों की मेरिट बनाकर रिक्त सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। दाखिले के लिए छात्रों की फीस 590 और छात्राओं के लिए 545 रुपये हैं। आइटीआइ रावलधी के प्रधानाचार्य अजय सिंह खोखर ने बताया कि विभाग द्वारा उन सभी आवेदकों को दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को यह अवसर दिया है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक संस्थान में मेरिट कार्ड जमा करवाने हैं। उसके बाद मेरिट अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा। आवेदकों को इस बार दाखिला फीस आफलाइन जमा करवाने का भी मौका दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें किसी भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आवेदक विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना लागिन करके मेरिट कार्ड निकाल सकते हैं। 30 के बाद सायं 5 बजे के बाद कोई भी दाखिला नहीं होगा और दाखिले से संबंधित किसी भी सूचना के लिए वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा जिले की सभी आइटीआइ में दाखिले से संबंधित हेल्प डेस्क भी लगाई गई है ताकि आवेदकों को कोई परेशानी ना हो।

chat bot
आपका साथी