नप ने शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में की नई मशीनों से फोगिग

जागरण संवाददाता भिवानी स्वास्थ्य विभाग जहां डेंगू व मलेरिया को लेकर हाथ खड़े करता नजर अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
नप ने शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में की नई मशीनों से फोगिग
नप ने शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में की नई मशीनों से फोगिग

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्वास्थ्य विभाग जहां डेंगू व मलेरिया को लेकर हाथ खड़े करता नजर आता है तो अब नगर परिषद भिवानी ने शहर को संक्रमण से बचाने के लिए फोगिग अभियान तेज किया है। स्वास्थ्य विभाग का लारवा जांच अभियान तक ढीला चल रहा। अब नप ने दिल्ली से तीन नहीं फोगिग मशीनें मंगवा कर अभियान तेज किया है।बुधवार को शहर की आधा दर्जन कालोनियों में फोगिग अभियान चलाया गया।

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन भर कर्मचारियों की टीम फोगिग के लिए बुधवार को सेक्टर-13, भारत नगर, डीसी कालोनी, चंद्रहेड़ा व बैंक कालोनी पहुंची। वहां पर दिल्ली से लाई गई फोगिग मशीनों से फोगिग की गई। नप टीम ने गलियों के बाहर ही नहीं लारवा वाले स्थान के आस-पास के घरों के अंदर भी फोगिग की, ताकि डेंगू जैसे मच्छर का खात्मा हो सके। इसके साथ ही खाड़ी मोहल्ला क्षेत्र में भी फोगिग की। फोगिग अभियान चलने से शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है। विकास नगर क्षेत्र के लोगों ने की फोगिग करने की मांग

विकास नगर क्षेत्र के लोगों ने उनके यहां डेंगू के मरीज होने की बात कहते हुए नगर परिषद से पूरे क्षेत्र में फोंगिग किए जाने की मांग की है। अजीत सांगवान व डा. आरबी गोयल ने नप अधिकारियों से बात कर क्षेत्र में फोगिग किए जाने की मांग की है। वर्जन

विकास नगर में एक बार पहले फोगिग करा चुके है। अब क्षेत्र के लोगों ने अपील की है तो वीरवार को फिर से वहां फोगिग अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी