किसान महापंचायत आज, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचेंगे

जागरण संवाददाता भिवानी किसान आंदोलन में तेजी लाने के मकसद से कितलाना टोल पर रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:34 AM (IST)
किसान महापंचायत आज, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचेंगे
किसान महापंचायत आज, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचेंगे

जागरण संवाददाता, भिवानी : किसान आंदोलन में तेजी लाने के मकसद से कितलाना टोल पर रविवार को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। टोल पर चले रहे अनिश्चितकालीन धरने पर वक्ताओं ने कहा कि इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह के साथ प्रदेश भर की खाप, किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी संगठन भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती थी लेकिन डीएपी के कट्टे की कीमत एक बार में सात सौ रुपये बढ़ाने से लागत जरूर दोगुनी करने का काम कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ये मूल्य वसूला गया तो किसान सरकार को हिलाकर रख देंगे। कितलाना टोल पर 107वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, बिजेंद्र बेरला, बलवंत नंबरदार, दिलबाग ग्रेवाल, ईश्वर शर्मा चरखी, बीरमति डोहकी, गंगाराम श्योराण, कमल प्रधान ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने भारत बंद के दौरान किसान व महिलाओं पर बनाये मुकदमों की निदा करते हुए कहा कि ये मुकदमे रद नहीं किये गए तो किसान सरकार की जेल भरने को तैयार हैं। किसान नेता राजू मान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है सरकार उसका गला घोंटना चाहती है। सरकार को मुकदमा बनाना है तो भाजपा नेताओं पर बनाए। धरने का मंच संचालन रणधीर घिकाड़ा ने किया। इस अवसर पर सूरजभान सांगवान, मंगल सुई, सुरेश फौगाट, कप्तान रामफल, धर्मपाल महराणा, राजकुमार हड़ौदी, धर्मेन्द्र छपार, सरदारा राम, रणबीर छपार, सत्यवान कालुवाला, निहाल सिंह, सूबेदार सत्यवीर, शमशेर सांगवान, धर्मपाल मान, धर्मबीर समसपुर, मौजीराम, मीर सिंह निमड़ीवाली, परमजीत, बबलू फतेहगढ़ इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी