शराब तस्करों पर खाकी का शिकंजा

भिवानी जिला पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार खासकर शराब तस्करी पर रोक लगानी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:04 AM (IST)
शराब तस्करों पर खाकी का शिकंजा
शराब तस्करों पर खाकी का शिकंजा

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार खासकर शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए तस्करों पर शिकंजा कसा हुआ है। एसपी अजीत सिंह शेखावत के कड़े आदेशों पर पुलिस शराब तस्करी करने वालों की खबर लेने में जुटी है। जिले में एक जून से 15 जून तक चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान अवैध शराब तस्करी व शराब की भट्ठी लगा कर नकली शराब बनाने के 27 मामले पकड़े है। पुलिस ने इस पखवाड़े के दौरान 27 मामले दर्ज कर 33 लोगों को काबू किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने थाने व चौकी स्तर पर स्पेशल टीम गठित की है, जो छापे मारी कर रही है। एक जून से 15 जून 2021 तक जिले में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब ले जाने व बेचने वाले, बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाकर बेचने वालों पर शिकंजा सकते हुए एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें जिला पुलिस के द्वारा सफलता हासिल कर 33 शराब तस्करों को काबू किया गया। जिला पुलिस द्वारा इस 15 दिन के अभियान के तहत अवैध शराब की चलती भट्टी के चार मामले दर्ज किए गए। शराब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाला 4200 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया।

----------

शराब तस्करी के एक पखवाड़े में दर्ज मामले :

अंकित अभियोग : 27

गिरफ्तार आरोपी : 33

---

बरामद अवैध शराब:

देशी शराब ठेका : 1,849 बोतल

अंग्रेजी शराब : 92 बोतल

अवैध बियर : 122 बोतल

कच्ची शराब : 08 बोतल

लाहन : 120 लीटर

---------

वर्जन :

यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना-चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100, 0166242744, 8814011461 पर तुरंत सूचित करें। पुलिस द्वारा जिले को नशे से मुक्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

अजीत सिंह शेखावत, एसपी, भिवानी

chat bot
आपका साथी