कलकल ने विश्व स्तर पर नाम रोशन किया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव इमलोटा में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर कांस्य पदक विजेत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:46 AM (IST)
कलकल ने विश्व स्तर पर नाम रोशन किया
कलकल ने विश्व स्तर पर नाम रोशन किया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव इमलोटा में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर कांस्य पदक विजेता युवा पहलवान साहिल कलकल के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने खिलाड़ी का स्वागत करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। गांव के युवाओं ने साहिल कलकल को चांदी की गदा भेंट कर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने पहलवान का स्वागत करते हुए उसे नकद पुरस्कार मंच के माध्यम से दिया। मंच संचालन सज्जन कोच मंदौला ने किया। साहिल के दादा कैप्टन हवा सिंह कलकल ने बताया कि हाल ही में यूरोपीयन देश बुडापेस्ट हैंगरी में 19 से 25 जुलाई तक व‌र्ल्ड कैडेट रेसलिग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इसमें साहिल कलकल ने 110 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके तहत 20 जुलाई को इस भार वर्ग में हुए मुकाबलों के दौरान साहिल ने बुडापेस्ट व कजाकिस्तान के पहलवानों को मात देकर कांस्य पदक देश के लिए जीता। उसकी जीत पर विजयप्रकाश चीफ, सरपंच ओमप्रकाश, मातुराम, योगेश इमलोटा, ओमप्रकाश कलकल, सतबीर, रामकुमार, राजबीर, राजेश कलकल, सोमबीर कलकल, राजकुमार, प्रवक्ता शैलेष कलकल, कैप्टन पवन कलकल, सतेंद्र कलकल, साधुराम, सतपाल, कमल, पूर्व सरपंच धर्मबीर, सुरेंद्र प्रधान, मनोज प्रधान, चेलाराम, पत्तू प्रधान, प्रदीप कुमार, सतल कुमार, साहिल के कोच अमित ढाका, योगेश, सज्जन कोच, आनंद पहलवान, कल्लू पहलवान, दयानंद पहलवान, भोलू पहलवान, देवेंद्र पहलवान, रामनिवास पहलवान, वजीर, दिनेश कलकल, सुमित कलकल, जगपाल जाखड़, हितेश कलकल, अनिल, कंवर सिंह, अजित पंच, डा. नसीब, जयसिंह, परमजीत कलकल, अमरजीत, सोनू कलकल, सुभान कलकल, उघड़ सिंह, सुरेश, दीपक, गोपी, विक्रम इत्यादि ने साहिल की उपलब्धि पर खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी