ज्यादा मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूक करेगा न्यायिक प्राधीकरण

जागरण संवाददाता भिवानी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:30 AM (IST)
ज्यादा मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूक करेगा न्यायिक प्राधीकरण
ज्यादा मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूक करेगा न्यायिक प्राधीकरण

जागरण संवाददाता, भिवानी: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिफा के मार्गदर्शन में पैनल अधिवक्ता व पीएलवी विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर व प्राधिकरण परिसर में शिविर लगाकर मतदान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में टोल फ्री नंबर 1950 और 1800111950 के बारे में भी मतदाताओं को जागरूक करेंगे।

सीजेएम शिफा ने बताया कि 22 अप्रैल को अधिवक्ता एनएम शर्मा व पीएलवी विरेन्द्र सिंह हनुमान ढ़ाणी में जागरूकता शिविर लगाकर मतदाताओं को आगामी 12 मई को लोकसभा आम चुनाव-2019 में मतदान के लिए जागरूक करेंगे। इसी प्रकार 23 अप्रैल को अधिवक्ता प्रदीप वशिष्ठ व पीएलवी सुरेश कुमार बिडला चौके के पीछे पिछड़ा वर्ग कालोनी में, 24 अप्रैल को अधिवक्ता नवीन प्रताप व पीएलवी राजेश बिष्ठ नेहरू कालोनी में, 25 अप्रैल को अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह व पीएलवी नमन सैनी बावडी गेट में, 26 अप्रैल को अधिवक्ता डीएमन सैनी व पीएलवी गोपाल कृष्ण रेलवे कालोनी में, 27 अप्रैल को अधिवक्ता ज्योति भारद्वाज व पीएलवी योगेन्द्र परमार फ्रेंडस कालोनी में तथा 28 अप्रैल को सभी पैनल अधिवक्ता व पीएलवी गांवों में बनाए गए लीगल केयर सैंटरों में शिविर लगाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे।

सीजेएम शिफा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 29 अप्रैल को अधिवक्ता पीयुष चुघ व पीएलवी लतीका ढ़ाणा रोड़ कालोनी में, 30 अप्रैल को अधिवक्ता नरेन्द्र काटीवाल व पीएलवी प्रीतम गांव कालुवास में, एक मई को अधिवक्ता मल्लिका श्योराण व पीएलवी कृष्णावती रेलवे स्टेशन के नजदीक दलीत बस्ती में, दो मई को अधिवक्ता कुलदीप शर्मा व पीएलवी मनमोहन गांव दिनोद में, तीन मई को अधिवक्ता बबली व पीएलवी मीनाक्षी राजीव कालोनी में, चार मई को अधिवक्ता नीरज आर्य व पीएलवी राजेन्द्र गांव गुजरानी में तथा पांच मई को सभी पैनल अधिवक्ता व पीएलवी गांवों में बनाए गए लीगल केयर सैंटरों में शिविर लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।

chat bot
आपका साथी