खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिताओं में चैंपियन बना झोझू कलां का राजकीय कन्या स्कूल

जागरण संवाददाता चरखी दादरी प्रत्येक व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से कर्म करते हुए जीवन में आगे बढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:44 PM (IST)
खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिताओं में चैंपियन बना झोझू कलां का राजकीय कन्या स्कूल
खंड स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिताओं में चैंपियन बना झोझू कलां का राजकीय कन्या स्कूल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : प्रत्येक व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से कर्म करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। गीता के इस सकारात्मक संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला की ओर से विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह बात दादरी के खंड शिक्षा अधिकारी रोशन लाल शर्मा ने राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक में आयोजित हुए खंड स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सुरेश यादव ने उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए बच्चों को गीता ज्ञान को आत्म रचित करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। परिणाम की घोषणा करते हुए कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा. सतीश साहू ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग पंचकूला की ओर से पांच प्रकार की स्पर्धाएं आयोजित करवाई जा रही हैं, जिनमें खंड स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमश: 1100, 750, 500 व 100 रुपये की राशि उनके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। ये रहे नतीजे

संवाद प्रतियोगिता में राकवमावि झोझू कलां प्रथम, राकवमावि चरखी दादरी द्वितीय, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल दादरी तृतीय व वैश्य कन्या स्कूल चरखी दादरी चतुर्थ स्थान पर रहे। श्लोकोच्चारण में आर्य गुरुकुल दादरी के अभिषेक प्रथम, राकवमावि दादरी की ऋतु द्वितीय, वैश्य कन्या वमावि की निधि तृतीय एवं राकवमावि झोझू कलां की वर्षा चतुर्थ स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में राकवमावि की स्नेहा प्रथम, आर्य गुरुकुल दादरी के सन्नी द्वितीय, राकवमावि दादरी की मंजू तृतीय व वैश्य कवमावि दादरी की तनु चतुर्थ स्थान पर रही। पेंटिग प्रतियोगिता में वैश्य कवमावि दादरी की रिद्धि प्रथम राकवमावि दादरी की करुणा द्वितीय, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल दादरी के कपिल ने तृतीय व रावमावि पैंतावास कलां के मोहन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध लेखन में राकवमावि झोझू कलां की निशा ने प्रथम, वैश्य कवमावि चरखी दादरी की हर्षिता गुप्ता ने द्वितीय, रावमावि कलियाना की दीपिका ने तृतीय एवं रावमावि की शीतल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल

इस अवसर पर कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में प्रवक्ता प्रमिला देवी, प्रवक्ता पवन कुमार अध्यापक संजय मित्तल, संतोष सांगवान, निशा, अशोक, दिनेश, स्पेशल टीचर विक्रम, बीआरपी ईशान व लिपिक धर्मेंद्र सांगवान ने विशेष भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी