पेयजल, सीवरेज समस्या को लेकर पुतला फूकेंगी जन आंदोलन कमेटी, खाप फौगाट ने भी दिया समर्थन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जनआंदोलन कमेटी की समीक्षा बैठक वीरवार को आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:57 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:57 AM (IST)
पेयजल, सीवरेज समस्या को लेकर पुतला फूकेंगी जन आंदोलन कमेटी, खाप फौगाट ने भी दिया समर्थन
पेयजल, सीवरेज समस्या को लेकर पुतला फूकेंगी जन आंदोलन कमेटी, खाप फौगाट ने भी दिया समर्थन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जनआंदोलन कमेटी की समीक्षा बैठक वीरवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नगर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान रविद्र गुप्ता ने की। जनआंदोलन कमेटी संयोजक नितिन जांघू ने बताया कि पूरे शहर में सीवरेज एवं पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, पहले की तरह ही घरों में पीने का पानी सीवरेज मिक्स होकर आ रहा है। बार-बार आश्वासन देने और जनआंदोलन की शुरुआत करने पर भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। इस समस्या के लिए नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर तीनों जिम्मेवार है। कुछ दिन पूर्व ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने स्वयं माना था कि शहर में जलभराव की समस्या बनी हुई है। बैठक में चर्चा के बाद एक अगस्त को लाला लाजपतराय चौक पर पुन: जनआंदोलन की शुरुआत करने पर कमेटी सदस्यों ने सर्वजातीय खाप फौगाट की महापंचायत में पहुंचकर जनआंदोलन का निमंत्रण दिया। यह आंदोलन राजनैतिक ना होकर सर्वसमाज की समस्याओं के निदान का होगा। रविद्र गुप्ता ने खाप को यह भी अवगत करवाया कि एक जुलाई को प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला भी फूंका जाएगा। जिस पर खाप पदाधिकारियों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि खाप उनके साथ है। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि वीरेंद्र सांगवान चरखी, पार्षद प्रतिनिधि सत्यवीर चौहान, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम श्योराण, पूर्व पार्षद प्रवीण सैनी, सब्जी मंडी प्रधान नंदलाल ठुकराल, फैम के प्रधान जयभगवान मस्ताना, निवर्तमान पार्षद रोहित राजपूत, राहुल मराठा, राजकुमार सैनी, हरियाणा हैल्पिग हैंडस संस्थापक बलराम गुप्ता, पूर्ण मार्केट के प्रधान संदीप फौगाट, आशीष चौहान, दीपक जून, योगेश लांबा, दीपक चौहान, गुलशन शर्मा, अंकित गोयल, अजय पूनिया इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी