मौसम : दिनभर रूक रूक कर होती रही बूंदाबांदी, छाए रहे घने बादल, तापमान में आई गिरावट

जागरण संवाददाता चरखी दादरी सोमवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहने के स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:09 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:09 AM (IST)
मौसम : दिनभर रूक रूक कर होती रही बूंदाबांदी, छाए रहे घने बादल, तापमान में आई गिरावट
मौसम : दिनभर रूक रूक कर होती रही बूंदाबांदी, छाए रहे घने बादल, तापमान में आई गिरावट

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

सोमवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ-साथ शाम तक रूक रूक कर होती रही हल्की बूंदाबांदी से दादरी जिले में तापमान गिरने के साथ-साथ मौसम में तबदीली नजर आई। बूंदाबांदी के चलते स्थानीय बाजारों, मंडियों, व्यवसायिक स्थलों पर कारोबार, रोजगार प्रभावित रहा। दिनभर बाजारों में नाममात्र के ही खरीददार नजर आए तथा बड़ी संख्या में दुकानदार शाम होने से पहले ही अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए। पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके विपरित रविवार को अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा था। तापमान में गिरावट आने से दिनभर हल्की ठंड का अहसास भी होता रहा। हालांकि रविवार रात को हुई हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। लेकिन सोमवार को सुबह वह थम चुकी थी। इसके बावजूद आसमान में घने बादल छाए रहे तथा सुबह 10 बजे के बाद से सायं तीन बजे तक लगातार रूक रूक कर हल्की वर्षा होने का दौर जारी रहा। प्रतिकूल मौसम के चलते दादरी नगर के बाजारों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के खरीददार नहीं आए तथा कारोबार में मंदी बनी रही। गर्म तासीर के व्यंजनों की मांग बढ़ी

सोमवार को बूंदाबांदी होने, तापमान गिरने के साथ दादरी नगर में दिनभर गर्म तासीर के व्यंजनों की मांग बनी रही। स्थानीय मैन बाजार, हीरा चौक, लाला लाजपतराय व महाराजा अग्रसैन चौक के आसपास, बस स्टैंड रोड इत्यादि स्थानों पर चाय, काफी, पकोड़ों, जलेबियों इत्यादि की स्टालों पर देर शाम तक काफी भीड़ दिखाई दी। विशेषकर नगर की छोटी बाजारी स्थित जलेबी की कुछ मशहूर दुकानों पर शाम तक लोग कतारों में लगे दिखाई दिए। सावधानियां जरूरी : डा. अरविद

दादरी नगर के चिकित्सक डा. अरविद गर्ग ने कहा कि तापमान में उतार चढ़ाव, हवाओं में नमी के चलते इन दिनों स्वाभाविक रूप से विभिन्न प्रकार की संक्रामक व वायरस से जुड़ी बीमारियों का तेजी से प्रसार हो रहा है। इसके साथ साथ जहां जहां स्थायी रूप से पानी भरा हुआ है वहां समस्या और भी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में हमें बीमारियों को लेकर सजग रहना जरूरी है। अपने घरों व आसपास पानी को जमा न होने दें। किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल समीप के चिकित्सक से जांच करवाएं।

chat bot
आपका साथी