लाकडाउन के नियमों की दृढ़ता से पालना के लिए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़ाई बरतने के दिए निर्देश

दादरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिले में लाकडाउन के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:02 AM (IST)
लाकडाउन के नियमों की दृढ़ता से पालना के लिए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़ाई बरतने के दिए निर्देश
लाकडाउन के नियमों की दृढ़ता से पालना के लिए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़ाई बरतने के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिले में लाकडाउन के नियमों की ²ढ़ता से पालना करवाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों को कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूक किया जाए। साथ ही बाजार में दुकानदारों व ग्राहकों के द्वारा कोविड-19 नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। एसपी विनोद कुमार ने कहा कि सभी व्यापारी, दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता इत्यादि अपनी दुकानों में भीड़ इकट्ठा न करें तथा अन्य नियमों की पालना भी करें। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सभी पीसीआर व राइडर को प्रभावी रूप से गश्त करने तथा सभी नाका प्रभारियों को सख्त नाकेबंदी कर गहनता से वाहनों की जांच करते हुए लाकडाउन के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए ईमानदारी व निष्ठा से ड्यूटी करने की बात कही। 7797 बोतल शराब हो चुकी बरामद

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती 13 अप्रैल से 14 जून तक दादरी जिला पुलिस द्वारा कोविड-19 के निर्देशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कुल 71 मामले दर्ज कर 96 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन्हीं मामलों में तीन मई से 14 जून तक लाकडाउन के नियमों की अवहेलना कर अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 31 मामले दर्ज कर 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब की 6660, देशी शराब की 1101 तथा बीयर की 36 बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने 88 मरीजों को पहुंचाया अस्पताल

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि दादरी पुलिस विभाग को डायल 112 के तहत मिली इनोवा गाड़ियों का भी एंबुलेंस के तौर पर प्रयोग किया गया। इन गाड़ियों में गत चार मई से लेकर अभी तक कुल 88 जरुरतमंद कोरोना मरीजों को उनके घर से अस्पतालों, नर्सिंग होम तक मुफ्त लाने व वापिस ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। पुलिस का सहयोग करें नागरिक : एसपी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिलावासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करें, फेस मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बना कर रखें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी