हार के बाद बोले इंदौर के कोच, आल राउंडर की कमी खली

भीम स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में दूसरी बार मैदान में उतरी इ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:41 PM (IST)
हार के बाद बोले इंदौर के कोच, आल राउंडर की कमी खली
हार के बाद बोले इंदौर के कोच, आल राउंडर की कमी खली

जागरण संवाददाता, भिवानी : भीम स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में दूसरी बार मैदान में उतरी इंदौर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने सेंट्रल सेक्रेटिएट को शुरुआत में काफी टफ मुकाबला दिया लेकिन बाद में वह मैच हार गई। इंदौर टीम के कोच परमू यादव ने बताया कि उनके पास आल राउंडर की कमी है। उनके पास अभी रेड करने वाले दो खिलाड़ी हैं। जबकि विरोधी टीम में आठ अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम के कोच ने बताया कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी तरफ से टीम को और बेहतर बनाने पर काम चल रहा है। वह इस प्रतियोगिता के बाद अपनी विभाग और सरकार से अच्छे खिलाड़ी भर्ती करने के लिए बात करेंगे ताकि उनकी टीम मजबूती से अगले वर्ष इस प्रतियोगिता में उतर सकें। उन्होंने बताया कि टीम में अभी कंबीनेशन की कमी है। उनका सेंटर भी कमजोर था। इसको सुधारने के साथ वह नए खिलाड़ी के लिए अब प्रयास शुरू कर देंगे। खुद रहे है नेशनल खिलाड़ी

परमू यादव ने बताया कि वह खुद भी नेशनल खिलाड़ी रहे है। अभी वह नेशनल टीम के रेफरी भी है। टीम को मजबूत करने के साथ बेहतरीन तालमेल के साथ खिलाना ही उनका मकसद होता है। टीम मैनेजर डीके मांझी ने बताया कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आने वाले समय में ज्यादा मेहनत के साथ टीम को मैदान में उतारा जाएगा। ----------------- प्रो-कबड्डी ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया

फोटो नंबर : 25

जासं, भिवानी : सेंट्रल सेक्रेटिएट टीम के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने कहा कि प्रो-कबड्डी ने सभी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। अभी वह विभाग की तरफ से यह प्रतियोगिता खेलने के लिए आए हैं। यह हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है। टीम में आठ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि कबड्डी में नए खिलाड़ी भी आ रहे हैं। आने वाले समय में यह खेल काफी ऊंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीत के साथ ही इंक्रीमेंट मिलता है। यह खेलना हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है। यह उनके विभाग को और ऊंचाइयों तक ले कर जाता है। वह यह कप लेकर जाएंगे यह उनको विश्वास है।

chat bot
आपका साथी