इंडिया फाइट कोरोना टीम एसएचओ से मिली, कानून व्यवस्था की स्थिति दुरूस्त करने की मांग

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी सिटी पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त प्रभारी एसएचओ बलबीर सिंह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 08:27 AM (IST)
इंडिया फाइट कोरोना टीम एसएचओ से मिली, कानून व्यवस्था की स्थिति दुरूस्त करने की मांग
इंडिया फाइट कोरोना टीम एसएचओ से मिली, कानून व्यवस्था की स्थिति दुरूस्त करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी सिटी पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त प्रभारी एसएचओ बलबीर सिंह से बुधवार को क्षेत्र के कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान आरएसओ तथा इंडिया फाइट कोरोना टीम की अगुवाई में उनकी नियुक्ति का सभी ने स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सभी ने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार से बलबीर सिंह की कार्यशैली रही है उससे उम्मीद कि जाती है कि वे दादरी नगर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को चुस्त दुरूस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दादरी नगर में सिटी थाना इंचार्ज बलबीर सिंह ने कहा कि पुलिस हमेशा ही आम जन की सेवा में तत्पर रही है। दादरी क्षेत्र में तो पुलिस प्रशासन व प्रबुद्ध लोगों द्वारा आपसी तालमेल के साथ कई बार बेहतरीन कार्य किया गया है। इसकी समय समय पर पूरे हरियाणा में सराहना भी हुई है। बतौर सिटी प्रभारी उनका पूरा प्रयास दादरी क्षेत्र की सुरक्षा को व्यवस्थित रखने का रहेगा। इस अवसर पर श्यामलाल गोयल, डा. राजेश कौशिक, मा. राजकुमार वर्मा, मुकेश निर्मल, रोहताश शर्मा, सुरेश सिगल, जयभगवान सैनी, सुनील सांगवान, विक्रम दलाल, बालकिशन निमली, महेश, निर्भय जैन, मंजीत कौशिक, प्रदीप महराणा, साहिल गिरधर, कुलदीप महला, उमेद सिंह वर्मा, साधुराम शर्मा, नवीन कुमार, शिवम एडवोकेट, महावीर शर्मा, विकास दलाल भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी