अनियंत्रित यातायात, बढ़ते अतिक्रमण से नगर के बाजारों में दिनभर बने रहते हैं जाम जैसे हालात, बढ़ी परेशानियां

अनियंत्रित यातायात अधिकतर मुख्य मार्गों बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के चलते हालात बेहद विकट बनते जा रहे है। इसी प्रकार का नजारा दादरी नगर के बस स्टैंड रोड रोहतक रोड तहसील रोड पर देखा जा सकता है जहां दिन भर जाम जैसे हालात बने रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:40 AM (IST)
अनियंत्रित यातायात, बढ़ते अतिक्रमण से नगर के बाजारों में दिनभर बने रहते हैं जाम जैसे हालात, बढ़ी परेशानियां
अनियंत्रित यातायात, बढ़ते अतिक्रमण से नगर के बाजारों में दिनभर बने रहते हैं जाम जैसे हालात, बढ़ी परेशानियां

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अनियंत्रित यातायात, अधिकतर मुख्य मार्गों, बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के चलते हालात बेहद विकट बनते जा रहे है। इसी प्रकार का नजारा दादरी नगर के बस स्टैंड रोड, रोहतक रोड, तहसील रोड पर देखा जा सकता है जहां दिन भर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। इससे वाहन चालकों के साथ साथ बाजारों में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। हालांकि नगर के सभी चौराहों, बाजारों, मुख्यमार्गों पर दिनभर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं, लेकिन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आते है।

सोमवार को भी दादरी के भगवान परशुराम चौक, तहसील रोड, बस स्टैंड रोड पर अनियंत्रित यातायात के चलते हालात गंभीर दिखाई दिए। इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते बाजारों में बढ़ी रही भीड़ में इजाफा हुआ है। लोग वैवाहिक कार्यक्रम के सामान खरीदने के लिए बाजारों में आ रहे है। विशेषकर नगर के भगवान परशुराम चौक से बस स्टैंड रोड, तहसील रोड तक आमजन की परेशानियां बढ़ी हुई है। इसके दोनों ओर दो-दो सड़कें व साथ में पैदल चलने वालों के लिए पटरियां बनी हुई है। दोनों ओर अधिकतर पटरियों पर तो पहले ही कब्जे हो चुके है तथा सड़कों तक दुकानदारों की स्टालों का सामान रखा रहता है। कुछ स्थानों पर छोटे बड़े वाहन ने अस्थायी पार्किंग बना ली है। ऐसे में जाम जैसे हालात बने रहते है। यहां से रोहतक, दिल्ली, चंडीगढ़ इत्यादि के रूट पर चलने वाली सभी बसें, वाहन इत्यादि गुजरते है। फाटक बंद होना बड़ी समस्या

रोहतक रोड फोरलेन पर स्थित रेलवे फाटक के दिन में कई बार रेलगाड़ियों के आने जाने के समय बंद होने पर एक एक किलोमीटर तक जाम लग जाता है। इसके साथ ही भगवान परशुराम चौक, रेलवे रोड, पुराना बस स्टैंड रोड इत्यादि पर भी वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है। ऐसे हालात दिन में कम से कम दस से पंद्रह बार बनते है। इस दौरान आधे घंटे से अधिक समय तक वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता है। बना रहता है हादसों का अंदेशा

नगर के मुख्य मार्गों, बाजारों में दिनभर बेलगाम यातायात, बढ़ते अतिक्रमण के चलते बने रहने वाले जाम जैसे हालातों के कारण छोटे-बड़े हादसों का अंदेशा भी बना रहता है। फुटपाथों पर कब्जे होने, सड़कों तक अतिक्रमण का दायरा फैलने से पैदल चलने वाले, सड़कों से गुजरते रहते है। ऐसे में पिछले कुछ समय के दौरान ही कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। सुचारू होगा यातायात : दलबीर

दादरी ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज दलबीर सिंह ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। नियम न मानने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी