दादरी जिला बार एसोसिएशन को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, आखिरी दिन तक विभिन्न पदों पर 11 ने भरे पर्चे

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिला बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव को लेकर यहां खासी स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:17 PM (IST)
दादरी जिला बार एसोसिएशन को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, आखिरी दिन तक विभिन्न पदों पर 11 ने भरे पर्चे
दादरी जिला बार एसोसिएशन को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, आखिरी दिन तक विभिन्न पदों पर 11 ने भरे पर्चे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला बार एसोसिएशन के सालाना चुनाव को लेकर यहां खासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। फिलहाल बार के सभी पदों पर कई प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने से लगता है कि इस बार भी पिछले सालों की तरह चुनाव को लेकर सर्वसम्मति बन पाना मुमकिन नहीं होगा। हालांकि कुछ पुराने अधिवक्ता पिछले दिनों से सहमति बनाने के प्रयास भी करते रहे हैं। यहां भी उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल से दादरी बार एसोसिएशन के जिला बार एसोसिएशन में तबदील होने, यहां अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ने के चलते विशेषकर बार प्रधान को लेकर आम लोगों की भी काफी दिलचस्पी बढ़ी है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है। दादरी जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2021-22 के चुनाव की प्रक्रिया नामांकन के साथ ही शुरू हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार व मंगलवार को एसोसिएशन के प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए 11 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल करवाए गए। इस दौरान प्रधान पद के लिए दो, उप प्रधान पद के लिए दो, सचिव पद के लिए दो, सह सचिव पद के लिए तीन तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल करवाया। हालांकि एक दिसंबर को संबंधित अधिवक्ता नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। इस दौरान यदि कोई भी अधिवक्ता नामांकन पत्र वापिस नहीं लेता है तो चार पदों पर सीधे तथा सह सचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबले होंगे। आगामी 17 दिसंबर को एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान करवाया जाएगा। दादरी जिला बार एसोसिएशन के 661 अधिवक्ता मतदान करेंगे। ये अधिवक्ता मैदान में

दादरी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के लिए सुरेंद्र मेहड़ा व सीतानंद गौड़ ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं उप प्रधान पद के लिए कुलदीप सांगवान तथा अजय छिकारा, सचिव पद के लिए अनिल फौगाट तथा मंजीत श्योराण, सह सचिव पद के लिए मंदीप फौगाट, विकास कलकल तथा दिनेश कुमार व कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमवीर चंदेनी तथा प्रवीण कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। मौजूदा प्रधान, उपप्रधान ने भी किया नामांकन

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दादरी जिला बार एसोसिएशन के वर्तमान में प्रधान सुरेंद्र मेहड़ा तथा उप प्रधान अजय छिकारा है। इन दोनों ही अधिवक्ताओं ने आगामी 17 दिसंबर को होने वाले एसोसिएशन के चुनाव के लिए भी प्रधान व उप प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र जमा करवाया है। नामांकन वापस ले सकेंगे आज

चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सांगवान अधिवक्ता, सहायक चुनाव अधिकारी पवन बंसल ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करवाए गए हैं। एक दिसंबर को नामांकन वापिस ले सकेंगे। यदि जरुरत पड़ी तो आगामी 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी