मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली राशि में की बढ़ोतरी

जागरण संवाददाता चरखी दादरी राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:20 AM (IST)
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली राशि में की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली राशि में की बढ़ोतरी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली शगुन की राशि में बढ़ोतरी की गई है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित वर्ग के परिवारों एवं विधवा महिलाओं को कन्यादान के तौर पर अब 71 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। शुक्रवार को दादरी जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर ने बताया कि अनुसूचित वर्ग एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित वर्ग तथा टपरीवास समुदाय के लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उनकी लड़कियों की शादी के अवसर पर दी जाने वाली शगुन की राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार रुपये कर दिया गया है। अब इस योजना के तहत शगुन के तौर 66 हजार रुपये की राशि शादी के अवसर पर तथा पांच हजार रुपये शादी के रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद दी जाएगी। इसके अलावा किसी भी वर्ग की विधवा महिला को उसकी बेटी के विवाह पर भी इस योजना के तहत 71 हजार रुपये दिए जाएंगे। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाली शगुन राशि को भी बढ़ाकर अब 31 हजार रुपये कर दिया गया है। पहले पात्र व्यक्तियों को 11 हजार रुपये राशि कन्यादान के तौर पर दी जाती थी। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के अवसर पर 28 हजार रुपये तथा तीन हजार रुपये की राशि शादी का पंजीकरण कराने के बाद दी जाएगी। दादरी जिले में अब तक 255 आवेदकों को 82 लाख 40 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी