323 बुजुर्गों सहित कुल 937 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता भिवानी जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:07 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:07 AM (IST)
323 बुजुर्गों सहित कुल 937 ने लगवाई वैक्सीन
323 बुजुर्गों सहित कुल 937 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। शनिवार को 14 प्राइवेट सेंटरों सहित कुल 46 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान वैक्सीन लगवाने के लिए गंभीर रोग से ग्रस्त 542 व्यक्ति पहुंचे, जबकि 323 बुजुर्गों ने भी वैक्सीन लगवाई। जिले भर में कुल 937 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई।

-------

जिले में तीसरे चरण में वैक्सीन लगाए जाने का कार्य तेज कर दिया गया है। शनिवार को जिले में दो हजार

लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 937 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। शनिवार को चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल के वाररूम सहित कुल 46 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान ग्रामीण सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने वालों की अधिक भीड़ रही। वैक्सीन लगवाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान 60 साल पार आयु के 323 वरिष्ठ नागरिकों ने वैक्सीन लगवाई। 542 बीमार व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। बीमार व्यक्ति अब अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे है। हेल्थ वर्कर व फ्रंट हेल्थ वर्कर की बात करे तो ये भी काफी रूचि दिखा रहे हैं। वैक्सीनेशन लगाने की ये रही स्थिति

वैक्सीन लगी --------- पहली डोज ---- दूसरी डोज -- कुल वैक्सीन

हेल्थ वर्कर ------- 02 -- 02 --- 04

फ्रंट लाइन वर्कर -- 06 ---- 04------- 10

वरिष्ठ नागरिक -- 323 ---- 55--- 378

गंभीर बीमारी से ग्रस्त-- 542 ----- 03 --545

कुल वैक्सीन लगी ------- 873 ---- 64 --- 937 जिले के लोग वैक्सीन लगवाने सेंटरों पर आ रहे है। अब बीमार लोग ज्यादा वैक्सीन लगवा रहे है, ताकि कोरोना से बचा जा सके। विभाग द्वारा वैक्सीन लगाए जाने के लिए अभियान तेज किया गया है। अब अवकाश के दिन भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

-- डा. राजेश, कोविड-19 कोर्डिनेटर जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी