मानसून की संभावित वर्षा को देखते हुए आबादी वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के पुख्ता इंतजामों की कवायद शुरू

मानसून की संभावित वर्षा को देखते हुए दादरी जिला प्रशासन ने ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:01 AM (IST)
मानसून की संभावित वर्षा को देखते हुए आबादी वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के पुख्ता इंतजामों की कवायद शुरू
मानसून की संभावित वर्षा को देखते हुए आबादी वाले क्षेत्रों से पानी निकासी के पुख्ता इंतजामों की कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : मानसून की संभावित वर्षा को देखते हुए दादरी जिला प्रशासन ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पानी के निकासी के पर्याप्त इंतजाम करने, विभिन्न विभागों के बीच तालमेल से कार्य योजना बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी सिलसिले में विशेषकर आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव न हो, इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने मंगलवार को दादरी जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और बारिश के मौसम के लिए सिचाई विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार कभी भी मानसून आने से क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिले में बारिश को देखते हुए पुख्ता इंतजाम की जरूरत है। सिचाई विभाग के अधिकारी तुरंत सभी तैयारियां पूरी कर लें और सुनिश्चित करें कि जिला के किसी भी गांव के आबादी क्षेत्र में जलभराव ना हो। जलभराव के कारण किसी को भी परेशानी ना हो, यह सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

उपायुक्त पूरे दल बल के साथ सुबह करीब 8 बजे ही क्षेत्र में निकल गए थे और सबसे पहले चरखी पावर हाउस के सामने स्थित सिचाई विभाग की कार्यशाला में पहुंचे। वहां पर उन्होंने इलेक्ट्रिक मोटर व पानी के इंजन इत्यादि की व्यवस्था सहित वाहनों की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सिचाई विभाग क कंडम वाहनों को तुरंत नीलाम करवाया जाए। उसके बाद उपायुक्त लोहारू कैनाल पर पहुंचे और कैनाल की सफाई अच्छी तरह करवाने को कहा। उन्होंने वहां लगाई गई मोटर की क्षमता और जलभराव होने पर पानी निकासी की प्रक्रिया की जानकारी भी ली। लोहारू कैनाल की सफाई के दिए निर्देश

उपायुक्त ने बिरही गांव से निकल रही लोहारू कैनाल को भी देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैनाल के अंदर व साथ खड़े झाड़ इत्यादि को तुरंत साफ कराएं। साथ ही कैनाल की सफाई के कार्य में भी तेजी लाएं। आगामी 30 जून से पहले सभी कार्य पूरे होने चाहिए। मनरेगा के तहत कैनाल की सफाई को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कामों का पूरा ब्यौरा रखें और मजदूरों की हाजिरी रजिस्टर में लगवाएं। मस्टरोल का सही तरीके से रख रखाव करें। बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी का जायजा लिया

इसके बाद उपायुक्त ने इमलोटा से कन्हेटी मार्ग पर बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी का जायजा लिया। यहां पर विभाग की ओर से अंडर ग्राऊंड ड्रेन का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि नहरों में मिट्टी के कटाव वाली जगह पर तुरंत कट्टे लगाकर कटाव को रोका जाए। विभाग तुरंत सभी पंपों को चलाने के लिए बिजली के कनैक्शन लेना भी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिला में पुराने अनुभव के आधार पर बारिश की गतिविधियों को देखते हुए तैयारी की जाए। अधिकारियों के साथ की बातचीत

उपायुक्त ने बौंद कैनाल का मुआयना भी किया और कैनाल रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जलभराव की है। ऐसे में बार-बार कार्य करने की बजाए स्थाई समाधान के उपाय किए जाने चाहिए। जलभराव वाले क्षेत्र से किस प्रकार तेजी से पानी निकास हो, इसपर कार्य करने की जरूरत है। सभी कार्यकारी अभियंता पानी निकासी के लिए योजना तैयार कर एक टीम के रूप में कार्य करें।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर कार्यकारी नगराधीश कौशल कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, बिजली बोर्ड के एक्सईएन सचिन यादव, सिचाई विभाग के एक्सईएन अरूण मुंजाल, वेदपाल सांगवान, एसडीओ विकास कुमार, राहुल छिल्लर और ओमदत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी