दो दिन में निगम ने बिजली चोरी के पकड़े 109 मामले, 94 लाख का किया जुर्माना, मुहिम रहेगी जारी

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ काफी सख्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:39 AM (IST)
दो दिन में निगम ने बिजली चोरी के पकड़े 109 मामले, 94 लाख का किया जुर्माना, मुहिम रहेगी जारी
दो दिन में निगम ने बिजली चोरी के पकड़े 109 मामले, 94 लाख का किया जुर्माना, मुहिम रहेगी जारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अब बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ काफी सख्त हो गया है। अगर कोई उपभोक्ता बिजली चोरी करता पाया जाता है तो उसकी खैर नहीं। बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान निगम की टीमों ने दो दिनों में दादरी जिले में बिजली चोरी के 109 मामले पकड़े हैं। जबकि एक हजार से अधिक स्थानों पर जांच भी की गई है। इन लोगों पर बिजली निगम की तरफ से 94 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यालय की ओर से बिजली चोरी रोकने के लिए कार्यकारी अभियंताओं को आदेश जारी किए हुए हैं। बिजली निगम के अधिकारियों की देखरेख में अभियान की शुरुआत की गई है। निगम की टीमों ने गांवों में जाकर कई जगहों पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापा मारा है। रात को भी की जा रही कार्रवाई

निगम की तरफ से दिन में ही नहीं रात के समय भी बिजली की चोरी पकड़ने के लिए कनिष्ठ अभियंताओं की देखरेख में टीमों को गठन किया गया है। जो दिन-रात बिजली की चोरी पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही हैं। जिले भर में बिजली निगम की तरफ से चार-चार टीमों का गठन किया हुआ है। 48 घंटे के अंदर भरना होता है जुर्माना

बिजली निगम के नियमानुसार किसी भी उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना राशि भरने के लिए 48 घंटे का समय दिया जाता हे। अगर वह उपभोक्ता जुर्माना राशि की अदायगी नहीं करता है तो उसके खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए लिखा जाता है।

नहीं होनी दी जाएगी बिजली चोरी : एक्सईएन

दक्षिण बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता सचिन यादव ने बताया कि रात हो या दिन बिजली चोरी किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी। बिजली चोरी पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिजली निगम की टीमें निरंतर छापे मार रही हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। दो दिनों में 109 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए है। जिन पर 94 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी