स्पेशल गिरदावरी मामले में पूर्व मंत्री किरण व श्रुति के प्रयास हुए कामयाब : मान

जागरण संवाददाता चरखी दादरी किसान अपनी फसल पर पूरी लागत लगा चुके हैं और भारी बरसात स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:00 AM (IST)
स्पेशल गिरदावरी मामले में पूर्व मंत्री किरण व श्रुति के प्रयास हुए कामयाब : मान
स्पेशल गिरदावरी मामले में पूर्व मंत्री किरण व श्रुति के प्रयास हुए कामयाब : मान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : किसान अपनी फसल पर पूरी लागत लगा चुके हैं और भारी बरसात से उनकी फसल बर्बाद हो गई है। जिस कारण उन्हें आर्थिक चोट पहुंची है। ऐसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी द्वारा क्षेत्र में दौरे के दौरान सरकार पर बनाया गया दबाव रंग लाया है। सरकार को स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी करने पड़े हैं। यह बात किसान कांग्रेस नेता राजू मान ने शनिवार को गांव मंदौला में फसलों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि सरकार को उन किसानों को भी मुआवजा देना चाहिए जिन्होंने बीमा नहीं करवाया है। मान ने कहा कि तीन कृषि कानून बनाकर सरकार ने जहां किसान, मजदूरों की कमर तोड़ दी है वहीं भारी बरसात से भी किसानों को नुकसान हुआ है। राजू मान ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाले भाजपाई सत्ता पाने के बाद जनता से किए सभी वायदे भूल गए हैं और किसानों की आमदनी बढ़ाने के बजाय फसल की लागत दोगुनी जरूर कर दी है। पेट्रोलियम उत्पादों का मूल्य बढ़ा दिया गया है। सरकार आम जनता की जेब खाली करने पर तुली है। किसान नेता मान ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने खरीफ और रबी सीजन के फसलों के मुआवजे की बकाया राशि का मामला जोरशोर से उठाया था। कांग्रेस पार्टी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे संघर्ष में किसानों के साथ खड़ी है और 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करती है। इस मौके पर पवन, रणबीर, सुदेश, भूपेंद्र, सुरेंद्र, विनोद इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी