अधिकारियों की बैठक में प्रशासनिक सचिव डी सुरेश ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा

जरूरतमंद युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर रोज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 08:03 AM (IST)
अधिकारियों की बैठक में प्रशासनिक सचिव डी सुरेश ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा
अधिकारियों की बैठक में प्रशासनिक सचिव डी सुरेश ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जरूरतमंद युवाओं को शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर रोजगार के लिए सक्षम किया जाए ताकि युवाओं की उर्जा सकारात्मक लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। सरकारी सेवा में आने के बाद सभी को पूरी मेहनत और जुनून के साथ काम करने की जरूरत है। यह बात युवा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव और जिला के प्रशासनिक सचिव डी सुरेश ने लोक निर्माण रेस्ट हाउस के सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।

उन्होंने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बहुत से परिवार ऐसे हैं, जिनके पास रहने को घर नहीं है या फिर उनका घर टूटा हुआ है। ऐसे लोगों के लिए भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आगे आकर काम करने की जरूरत है।

सभी एजेंसियां मिलकर करें कार्य

लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक सचिव ने कहा कि विकास परियोजनाओं को लेकर सभी एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि विकास कार्य की गुणवत्ता और उपयोगिता बेहतरीन हो। साथ ही सभी विभाग विकास परियोजनाओं में एसडीएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल करें। जल्द तैयार होगा स्टेडियम

डी सुरेश ने कहा कि दादरी जिले में निर्माणाधीन स्टेडियम को जल्द से जल्द तैयार किया जाए ताकि यहां के उभरते हुए खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। स्टेडियम में फ्लड लाइट की व्यवस्था हो ताकि भविष्य में रात के समय भी यहां खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा सके। जिले में किए जा रहे करोड़ रूपये के विकास कार्य: उपायुक्त

उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला में लगभग 125 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण हो रहा है, जिन पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मानसून के बाद इन सभी निर्माणों की जांच एसडीएम के माध्यम से करवाई जाएगी। जिले में एक बड़ा खेल स्टेडियम भी विकसित किया जा रहा है, जिसका कुल बजट लगभग 21 करोड़ रुपये है। स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इलेक्ट्रिक व अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर कर दिया गया है। इसके अलावा जिले के मांढी हरिया गांव में सरकारी कालेज का निर्माण कार्य जुलाई माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। झोझू कलां में निर्माणाधीन सीएचसी का कार्य 30 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। झोझू में 3 बेज के बस स्टैंड का 85 फीसद कार्य पूरा हो चुका है और कादमा में भी बस स्टैंड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए प्रस्ताव

जिले में पानी की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने बताया कि सिचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला में लगभग 700 क्यूसेक पानी मिलता है, जिसमें से 200 से 250 क्यूसेक पानी पेयजल के लिए प्रयोग होता है। ये रहे मौजूद

बैठक में एसडीएम डा. वीरेंद्र सिंह, नगराधीश अमित मान, डीएसपी जोगिद्र सिंह, रामसिंह बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल, सुशासन सहयोगी रूप कवर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सोमबीर सिंह, पंचायती राज के एक्सईएन नरेंद्र कुंडू, उप सिविल सर्जन डा. संजय गुप्ता, डा. गौरव, वन क्षेत्र अधिकारी विपिन कुमार, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत सिंह, नगर परिषद के सचिव प्रशांत पाराशर, सीडीपीओ गीता सहारण और वन स्टाप सेंटर इंचार्ज एकता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी