नई शिक्षा नीति के विरोध में अध्यापक संघ ने बीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बाढड़ा हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बाढड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:18 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:18 AM (IST)
नई शिक्षा नीति के विरोध में अध्यापक संघ ने बीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन
नई शिक्षा नीति के विरोध में अध्यापक संघ ने बीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बाढड़ा कस्बे के ढिगावा मंडी रोड स्थित बीईओ कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन कर नई शिक्षा नीति को वापस लेने, नव पदोन्नत प्राचार्यों व मुख्य अध्यापकों को तुरंत नियुक्ति देने की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मौलिक शिक्षा विभाग निदेशक व अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के हलकाध्यक्ष मा. मनोज सिगाठिया की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरनारत शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा को तकनीकी बनाने के नाम पर शिक्षकों व विद्यार्थियों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। कोविड महामारी के दौर ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को मानसिक रूप से दूरी बनाने का काम किया है। जिसकी वजह से अब विद्यार्थियों को ओर जयादा मेहनत से काम करना होगा। अब सभी बच्चे नियमित तौर पर स्कूल में आ रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद विभाग आनलाइन शिक्षा पद्धति को अपनाने का दबाव बना रहा है जो अनुचित है। अध्यापकों ने प्रतिरोध दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार से नई शिक्षा नीति व कृषि क्षेत्र के तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की। बैठक में लंबे समय से बाधित तबादला नीति शुरू करने की मांग भी की गई। इस दौरान कमला शास्त्री, रामपाल, सोमबीर मान, सुखबीर सिंह, सतपाल शयोराण, सुंदरपाल फौगाट, योगेश श्योराण, नीलम, कविता, प्रमिला देवी, रेखा, अनिता, सुनील श्योराण, मा. विनोद शर्मा, विजय, दर्शन सिंह, नरेश कुमार, नरेंद्र पड़गड़, विजय शर्मा, बाबूलाल, अशोक कुमार ने भी नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी