एक दिन में ही 12 हजार लोगों को लगाई वैक्सीन

जिले में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन डोज पर्याप्त होने पर वैक्सीन लगाए जाने की काम तेजी आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:06 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:06 AM (IST)
एक दिन में ही 12 हजार लोगों को लगाई वैक्सीन
एक दिन में ही 12 हजार लोगों को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन डोज पर्याप्त होने पर वैक्सीन लगाए जाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दिया है। बुधवार को 12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके तहत जिले में 11 हजार 921 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब दो दिन से यह अभियान एक बार फिर से सफल हो रहा है। जिले में चार हजार 150 कोविशिल्ड वैक्सीन व 910 बची हुई है।

जिले में अब तक चार लाख 32 हजार 38 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें तीन लाख 28 हजार 339 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही 74 हजार 899 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। बुधवार को जिले में 11 हजार 921 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बुधवार को आठ हजार 831 व्यक्तियों को कोविशिल्ड की डोज लगाई गई है, जबकि दो हजार 919 व्यक्तियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई गई। केवल मात्र 53 लोगों को-वैक्सीन की पहली डोज व 136 व्यक्तियों को को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इन्हें लगाई गई वैक्सीन :

हेल्थ वर्कर : 05

फ्रंट लाइन वर्कर : 15

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग : 8342

45 से 60 वर्ष आयु वर्ग : 2272

60 वर्ष से अधिक आयु : 1297

कुल वैक्सीन लगाई गई : 11921

--------- वर्जन :

जिले में अब वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। इसलिए अभियान तेज किया गाय है। अब वैक्सीन को लेकर कोई परेशानी नहीं है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आन लाइन रजिस्ट्रेशन जरूर करे।

- डा. आशीष सांगवान, टीकाकरण अधिकारी भिवानी।

chat bot
आपका साथी