दादरी जिले के 40 गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 फीसद का हो चुका है वैक्सीनेशन

दादरी जिले की बलकरा पीएचसी के अंतर्गत आने वाले सभी 10 गांव में 100 फीसद लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:30 AM (IST)
दादरी जिले के 40 गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 फीसद का हो चुका है वैक्सीनेशन
दादरी जिले के 40 गांवों में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 फीसद का हो चुका है वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले की बलकरा पीएचसी के अंतर्गत आने वाले सभी 10 गांव में 100 फीसद लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। जिले में अभी तक कुल 10 गांव के 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इस वर्ष जब मार्च माह में कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ था, तभी से दादरी जिले की टीम बेहतरीन कार्य कर रही है और उनकी मेहनत का परिणाम पिछले कुछ दिनों से सामने आने लगा है। जिले में अब तक 40 गांव ऐसे हैं जहां के 18 वर्ष से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी गई। बलकरा पीएचसी के अंतर्गत आने वाले सभी 10 गांव के लोग वैक्सीनेट कर दिए गए हैं। जिला में लगभग 81 फीसद लोगों को पहली डोज लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अक्टूबर माह तक जिला के सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा करने का प्रयास है। पीएचसी बलकरा के कलियाणा, मोडी, बलकरा, रामनगर, कपूरी, घसोला, मनदौली, खेड़ी सनवाल, ढाणी फौगाट व टिकान कलां सभी गांव के 100 फीसद लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। इसी प्रकार जिला की बाढड़ा पीएचसी के गोविदपुरा, खोरडा, ढाणी खोरडा, किशनपुरा, आर्यनगर, मांढी पिरानु, किष्कंधा व ढाणी सूरजगढ़, पीएचसी छपार के बरसाना, डोहकी, रासीवास, अटेला, पीएचसी रानीला के भागेश्वरी, सीएचसी झोझू के गुडाना अहिर, असावरी, गुडाना जाट, बिरही खुर्द, सीएचसी गोपी के पंचगांव, भारीवास, पीएचसी कादमा के गोकल, निमड़ बडेसरा पीएचसी मानकावास के भैरवी, भीड भैरवी, पीएचसी इमलोटा के सांतोर, सरूपगढ़, पीएचसी सांवड के लांबा, जयश्री, पीएचसी माई कलां के बीजणा और पीएचसी हड़ौदी के चैनपुरा गांव में भी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है।

-----

सोनू जांगड़ा

chat bot
आपका साथी