धार्मिक स्थानों पर रखी जा रही सावधानियां तो कहीं अनदेखी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण संकट

कोविड-19 महामारी के चलते करीब ढाई महीने तक लॉकडाउन के बाद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:34 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:34 AM (IST)
धार्मिक स्थानों पर रखी जा रही सावधानियां तो कहीं अनदेखी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण संकट
धार्मिक स्थानों पर रखी जा रही सावधानियां तो कहीं अनदेखी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण संकट

सचिन गुप्ता, चरखी दादरी : कोविड-19 महामारी के चलते करीब ढाई महीने तक लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा जून में अनलॉक फेज वन के दौरान अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी। इस दौरान सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया था कि सभी जगहों पर कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी की पूर्ण रूप से पालना करनी होगी। जिनमें मुख्य रूप से फेस मास्क लगाना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। लेकिन अनलॉक चौथे चरण तक पहुंचते-पहुंचते भी लोग इन नियमों की पालना करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। बाजारों के अलावा धार्मिक स्थलों व अन्य आयोजनों में शामिल होने वाले लोग फेस मास्क तो लगा रहे हैं, लेकिन शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे हैं। काफी लोगों द्वारा फेस मास्क लगाने के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते दादरी जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

श्री श्याम हनुमान मंदिर, दादरी

दादरी की काठमंडी में स्थित श्री श्याम हनुमान मंदिर में हर रोज सुबह व शाम के समय दर्जनों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। रविवार शाम को भी मंदिर में श्रद्धालु आए हुए थे। इस दौरान श्रद्धालु शारीरिक दूरी तो बनाए हुए थे, लेकिन उनके चेहरों पर मास्क नहीं था। जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। श्री राम ज्ञान मंदिर, दादरी

दादरी के कालेज रोड स्थित श्री राम ज्ञान मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा फेस मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक दूरी तो थी, लेकिन नियमों के अनुसार नहीं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होना जरूरी है। श्री हनुमान मंदिर रेस्ट हाऊस, दादरी

दादरी के लोक निर्माण विश्राम गृह के बराबर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में आने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग किया जा रहा था। इसके साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालु शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखे हुए थे। मंदिर पुजारी के द्वारा भी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा था। पीटीआइ धरना, लघु सचिवालय परिसर

सरकार द्वारा सेवामुक्त किए गए पीटीआइ शिक्षक बहाली की मांग को लेकर रविवार को भी दादरी के लघु सचिवालय परिसर में धरने पर बैठे थे। इस दौरान किसान सभा व अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी यहां मौजूद थे। धरने पर मौजूद सेवामुक्त पीटीआइ शिक्षकों व अन्य लोगों के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही थी। यहां मौजूद अधिकांश लोगों के चेहरों पर मास्क नहीं था। इसके अलावा यहां पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी का भी पूरी तरह से अभाव दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी