पौधों के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं: शशि

संवाद सूत्र जुई पौधों की अंधाधुंध कटाई और पौधरोपण के प्रति उसकी उदासीनता ने आज मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:38 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:38 AM (IST)
पौधों के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं: शशि
पौधों के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं: शशि

संवाद सूत्र, जुई : पौधों की अंधाधुंध कटाई और पौधरोपण के प्रति उसकी उदासीनता ने आज मानव को आक्सीजन के लिए दर दर भटकने को मजबूर किया है। पौधों के बिन मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इंसान को अपने हर खुशी के मौके पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए। यह बात बीजेपी नेता पूर्व विधायक शशि रंजन ने जुई के बालाजी मंदिर पर हवासिंह रापड़िया की स्मृति में पौधरोपण करने के अवसर पर कही। बीजेपी नेता राजेन्द्र गांधी ने कहा कि सरकार के हर जरूरी प्रयासों के बाद भी पौधों की कटाई अनवरत जारी है। लोग हरे पेड़ों को काटकर बेच रहे हैं। ऐसा कर वो खुद पाप के भागी बन रहे हैं और मानव के लिए जरूरी आक्सीजन की कमी कर रहे हैं। कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ साथ कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहने, मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने गोलागढ़, जुई, ईशरवाल, मढ़ान, मिरान, तोशाम और सागवान में भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ समजेश रापड़िया सत्यनारायण फौजी, प्रदीप तंवर, पृथ्वी शर्मा, सुरेंद्र रापड़िया, कुलदीप तंवर, राजेश रापड़िया, धर्मेंद्र डाला, इंद्र गोलागढ़, संजय रापड़िया, राजपाल फौजी, मानसिंह, सतपाल सिहाग, भरत सिंह, प्रताप रोहिला, बीरसिंह, समजेश रापड़िया आदि थे। एससी सेल के जिलाअध्यक्ष भेंट कर रहे आक्सीजन देने वाले पौधे संवाद सहयोगी, तोशाम : जननायक जनता पार्टी के एससी सेल के जिला अध्यक्ष व तोशाम से प्रत्याशी सीताराम सिगल ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। सीताराम सिगल ने कोरोना महामारी से ठीक हुए लोगों से मिलकर उनको आक्सीजन देने वाले पौधे भेंट कर रहे हैं। सिताराम सिगल ने यह मुहिम भिवानी, दादरी जिले में कोरोना महामारी को हराकर ठीक हुए लोगों से मिल रहे है और एक पौधा भेंट कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को आक्सीजन की कमी ना झेलनी पड़े। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं ताकि आने वाली पीढि़यों को प्राकृतिक आक्सीजन की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्ति को हर खुशी में एक पौधा जरूर लगाएं।

chat bot
आपका साथी