कोविड नियमों की उल्लंघना पर होटल करवाया बंद

कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन में जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:08 AM (IST)
कोविड नियमों की उल्लंघना पर होटल करवाया बंद
कोविड नियमों की उल्लंघना पर होटल करवाया बंद

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा मामूली छूट देते हुए होटल संचालन की स्वीकृति देते ही होटल वाले मनमानी करने लगे। हालात ये हो गए कि संचालक पुलिस व प्रशासनिक टीमों के सामने ही दो बजे के बाद भी होटल चलाने लगे हैं। कस्बे के जुई रोड स्थित एक नामी होटल द्वारा नियमों की उल्लंघना करने पर सहायक उप निरीक्षक विशाल की टीम मौके पर पहुंची तथा होटल संचालक को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही पुलिस टीम होटल को बंद करवाकर कारिदों को ले गई।

जिला प्रशासन द्वारा सभी होटल संचालकों को दोपहर दो बजे तक खाने का सामान तैयार करने व बेचने के आदेश दिए हुए हैं। लेकिन जिला उपायुक्त के आदेशों के बावजूद कुछ होटल संचालक निर्धारित समय के बावजूद मिठाइयां बेचने में व्यस्त रहे। वहीं उनके सामने भीड़ भी बनी रही। पुलिस टीम ने कस्बे के जुई रोड पर दोपहर दो बजे के बाद भी होटल में सामान बेचते हुए व्यक्ति को खरी खोटी सुनाई तथा मौके पर होटल को बंद करवाया। टीम प्रभारी एएसआइ विशाल कुमार ने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के नियमों की पालना करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कस्बे में कोई भी होटल संचालक, किरयाणा, सब्जी-फल विक्रेता जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासन ने आगे भी जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी। लॉकडाउन की नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी