लिगानुपात में सुधार के लिए बच्चियों का सम्मान करें : डीसी

जागरण संवाददाता भिवानी डीसी जयबीर सिंह आर्य ने महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:28 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:28 AM (IST)
लिगानुपात में सुधार के लिए बच्चियों का सम्मान करें : डीसी
लिगानुपात में सुधार के लिए बच्चियों का सम्मान करें : डीसी

जागरण संवाददाता, भिवानी: डीसी जयबीर सिंह आर्य ने महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में लिगानुपात में सुधार के लिए होनहार लड़कियों को सम्मानित करें ताकि समाज में बेटियों का सम्मान और अधिक बढ़े।

डीसी शुक्रवार को अपने कार्यालय में महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त आर्य ने निर्देश दिए कि लड़कियों के प्रोत्साहन के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान संबंधित गांव से बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाली लड़कियों के साथ-साथ उच्च मुकाम पर पहुंचने वाली लड़कियों को भी सम्मानित किया जाए। डीसी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के साथ ही सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को इस कार्यक्रमों में शामिल किया जाए और उनको भी सम्मानित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार से जिन गांवों में लिगानुपात बेहतर है, वहां पर कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान संबंधित सरपंचों को भी शामिल किया जाए और उनका सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में लड़कियों के बीच प्रश्नोत्तरी भी कराई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी