तेज रफ्तार टैंपों की टक्कर से होमगार्ड का जवान घायल

गांव रानीला से अचीना रोड के समीप तेज रफ्तार टैंपो की टक्कर से होमगार्ड जवान जख्मी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:12 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:12 AM (IST)
तेज रफ्तार टैंपों की टक्कर से होमगार्ड का जवान घायल
तेज रफ्तार टैंपों की टक्कर से होमगार्ड का जवान घायल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव रानीला से अचीना रोड के समीप तेज रफ्तार टैंपो की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में गांव रानीला निवासी करीब 27 वर्षीय देवेंद्र ने बताया कि वह इमलोटा पुलिस चौकी में बतौर होमगार्ड तैनात है। रात करीब नौ बजे वह घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर गांव इमलोटा जा रहा था। देवेंद्र के अनुसार जब वह बास से अचीना रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंपो ने उसकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही उसके स्वजन मौके पर पहुंचे तथा उसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआइ में भर्ती करवाया। मामले की जानकारी पाकर अचीना चौकी पुलिस भी रोहतक पीजीआइ में पहुंची तथा घायल के बयान दर्ज किए। घायल देवेंद्र के बयान के आधार पर पुलिस ने टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव बलकरा में घर से बाहर खड़ी स्कूटी उड़ाई

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: दादरी जिले के गांव बलकरा से अज्ञात चोर एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी चुरा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव बलकरा निवासी करतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 23 जुलाई को अपनी स्कूटी से इंजेक्शन लगवाने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति के घर गया था। इस दौरान उसने स्कूटी उक्त व्यक्ति के घर के बाहर ही खड़ी कर दी थी। करीब 10 मिनट बाद जब वह बाहर आया तो वहां से उसकी स्कूटी गायब थी। उसने अपने स्तर पर स्कूटी की काफी तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद उसने घटना की जानकारी चिड़िया चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी