होमगार्ड जवान की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुईं मौत

भिवानी ट्रैफिक पुलिस थाने में कार्यरत गांव मानहेरू निवासी होमगार्ड जवान की हादसे में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:03 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:03 AM (IST)
होमगार्ड जवान की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुईं मौत
होमगार्ड जवान की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुईं मौत

जागरण संवाददाता, भिवानी : ट्रैफिक पुलिस थाने में कार्यरत गांव मानहेरू निवासी होमगार्ड जवान की वीरवार अल सुबह को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह गांव मानहेरू में कच्चे रास्ते पर मृत हालत में मिला। उसकी बाइक भी वहां पड़ी हुई मिली है। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया है।

गांव मानहेरू निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि उसका छोटा भाई रामबीर होमगार्ड में कार्यरत है। वह भिवानी ट्रैफिक थाने में कार्यरत है। उसने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बजे मदन होमगार्ड हमारे घर आया। वह भाई रामबीर को अपने साथ लेकर मोटरसाइकिल पर निकला। वीरवार अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे मदन होमगार्ड हमारे घर पर फिर से आया। उसने कहा कि रामबीर कहां है। उन्होंने कहा कि रामबीर तो घर पर आया ही नहीं है। इसके बाद वह मदन होमगार्ड के साथ अपने भाई को ढूंढने के लिए स्कूटी पर निकल पड़े। काफी तलाश करने के बाद भी वह कहीं नहीं मिला तो वह वापस घर आ गए। मदन होमगार्ड भी उनके घर पर ही सो गया था। वह सुबह साढ़े पांच बजे उठकर अपने घर चला गया। इसके बाद रणबीर फिर से स्कूटी लेकर अपने भाई को ढूंढने के लिए गया। गांव के रेलवे स्टेशन के समीप मधमाधवी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते में उसका भाई मोटरसाइकिल सहित मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। प्राथमिक जांच में उसकी मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुई लगती है। गांव के पूर्व सरपंच नरेश से सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने सड़क हादसे का मामला दर्ज कर आरोपित गाड़ी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

-----------

अशोक ढिकाव

chat bot
आपका साथी