जिले में तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू, अब तक मिल चुके है 57 मामले

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में इन दिनों मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डेंगू के प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:02 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:02 AM (IST)
जिले में तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू, अब तक मिल चुके है 57 मामले
जिले में तेजी से पैर पसार रहा है डेंगू, अब तक मिल चुके है 57 मामले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में इन दिनों मौसमी बीमारियों के साथ-साथ डेंगू के प्रकोप के लगातार बढ़ने से हालात बेहद विकट बनते दिखाई दे रहे हैं। मौसम से जुड़ी बीमारियों को लेकर नगर परिषद, प्रशासन, जनस्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आमजन को भी एक हद तक जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। शनिवार को भी जिले में तीन और डेंगू के मामले सामने आए हैं। अब तक जिले में 57 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की बढ़ती संख्या का बड़ा कारण लोगों में जागरूकता की कमी और उनकी लापरवाही है। इसका खामियाजा परिवार के सदस्यों को बीमारियों के कारण आर्थिक नुकसान उठाकर भुगतना पड़ रहा है। इसके बावजूद लोग बीमार होने से बचने की सावधानी रखने के बजाय उदासीन बने हुए हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा बीमारी की रोकथाम और बचाव के लिए प्रचार प्रसार के दावे किए जा रहे है। इसके बावजूद भी विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां भी नाकाफी नजर आ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 80 हजार से अधिक आबादी वाले दादरी शहर में विभाग द्वारा लार्वा मिलने पर 815 लोगों को ही वार्निंग नोटिस ही जारी किए गए है। दादरी जिले में डेंगू के रोजाना एक दो नए मामले मिल रहे है। लेकिन नागरिकों द्वारा बार बार दवा छिड़काव व फागिग की मांग करने के बावजूद नगर परिषद का रवैया उदासीन नजर आ रहा है। पानी जमा होने पर फैलता है डेंगू, मलेरिया

नोडल अधिकारी डा. गौरव भारद्वाज का कहना है कि डेंगू व मलेरिया के मच्छर का लार्वा साफ पानी में सक्रिय होता है। अपने घर, छत व आसपास कहीं भी साफ पानी जमा न होने दें। फ्रिज के पीछे लगी पानी की ट्रे, कूलर, गमले, छत पर रखे टायर ट्यूब में लंबे समय तक पानी जमा न हो, सुनिश्चित करें। इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के दौरान बड़ी संख्या में कई घरों में लारवा पाया गया। जहां घरों में उपयोग के लिए टंकियों और बर्तन में भरे पानी को पूरी तरह ढक कर नहीं रखा गया। इससे पानी में लार्वा सक्रिय हो गया है। कई घरों की छतों पर बारिश के पानी की निकासी के कोई इंतजाम नहीं थे। दो माह में मिल चुके हैं 57 डेंगू मामले

पिछले माह हुई मानसून की वर्षा से दादरी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव से मच्छरजनित बीमारियां पैर पसारती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दादरी शहर में 39 व ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के 18 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से निपटने के लिए लगातार जागरूकता मुहिम, जांच के बावजूद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके अलावा मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के कारण भी सरकारी अस्पताल में मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की खासी संख्या देखी जा रही है। जिले का सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी नर्सिंग होम सभी जगह मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, पेट में दर्द से पीड़ित लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सुबह दस बजे से पूर्व ही जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग रही है। बचाव के लिए 10 टीमें गठित

डा. गौरव भारद्वाज ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें गठित की गई है। आमजन को भी डेंगू के लक्षण, बचाव, रोकथाम के लिए जागरूक होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग, आमजन दोनों के सहयोग से ही विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर घर घर जाकर लार्वा की जांच की जा रही है। नोटिस देने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी