दो घंटे जमकर बरसे इंद्र देव, लबालब हुआ शहर, घरों दुकानों में घुसा पानी

रात को हल्की बूंदाबांदी सुबह थोड़ी देर धूप खिली तो दोपहर होते-

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:39 PM (IST)
दो घंटे जमकर बरसे इंद्र देव, लबालब हुआ शहर, घरों दुकानों में घुसा पानी
दो घंटे जमकर बरसे इंद्र देव, लबालब हुआ शहर, घरों दुकानों में घुसा पानी

जागरण संवाददाता, भिवानी : रात को हल्की बूंदाबांदी, सुबह थोड़ी देर धूप खिली तो दोपहर होते-होते इंद्र देव जमकर बरसे। दो घंटे की बरसात में शहर लबालब हो गया और घरों व दुकानों तक में पानी घुस गया। अनेक दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और जलभराव से बचने का प्रयास करते नजर आए। जलभराव के कारण वाहन चालक विशेषकर दुपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा परेशान दिखे।

बुधवार को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक तेज बरसात हुई। इसके चलते शहर के हांसी गेट, पुराना बस अड्डा, महम गेट, रोहतक गेट, बावड़ी गेट, हनुमान गेट, लोहारू रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास, दिनोद गेट, घंटाघर, जैन चौक, बीटीएम चौक आदि सड़क मार्गो पर बरसात का पानी एक से दो फुट तक जमा हो गया। इससे वाहन चालक परेशान रहे। शहर की इन कालोनियों में जलभराव से बढ़ी परेशानी

शहर की निचली कालोनियों में शिवनगर, पुराना हाउसिग बोर्ड, विकास नगर, विजय नगर, जैन चौक क्षेत्र, पुराना बस अड्डा क्षेत्र, खाड्डी मुहल्ला, हालु मुहल्ला, कमलानगर, कन्हीराम अस्पताल क्षेत्र, बावड़ी गेट संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर क्षेत्र, मानान पाना, जीतुवाला जोहड़ क्षेत्र, ग्वार फैक्ट्री, उत्तमनगर आदि शहर की दर्जनों कालोनियों में जलभराव ने कालोनी वासियों की नींद उड़ा दी। शहर के ये बाजार रहे सबसे ज्यादा प्रभावित

शहर के हांसी गेट, हांसी गेट से नया बाजार रोड, सराय चौपटा, घंटाघर, दिनोद गेट बाजार, हालु बाजार, नया बाजार, फैंसी चौक बाजार, किशोरी लाल सेवा सदन मार्केट, सेठ किरोड़ीमल मंदिर के पीछे का बाजार आदि कई बाजारों में जलभराव होने से दर्जनों दुकानों में भी पानी घुस गया। इससे दुकानदार को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ये सरकारी कार्यालय भी जलभराव से रहे प्रभावित

लघु सचिवालय प्रांगण, चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल प्रांगण, भीम स्टेडियम, लघु सचिवालय स्थित वकील चैंबर और हाल, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल आदि कई सरकारी संस्थानों में भी बरसाती पानी भर गया। स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी परेशानी

बरसात के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्कूलों की छुट्टी का समय होने के चलते बच्चों को करीब दो घंटे स्कूल में ही बिताने पड़े। स्कूल वाले अभिभावकों को फोन करते रहे। बरसात के चलते स्कूल स्टाफ और बच्चे स्कूल में ठहरे रहे। बरसात थमने के बाद ही बच्चे अपने घरों के लिए निकले। दो दिन और बरसात की संभावना

मौसम विज्ञानियों की माने तो 23 और 24 सितंबर को भी बरसात की संभावना है। अगले 48 घंटे में एक या दो बार तेज या मध्यम बारिश आ सकती है। 25 सितंबर को मौसम साफ रहेगा। 26 को फिर हल्की बरसात संभव है। सुबह आठ से दोपहर बाद चार बजे तक बरसात के आंकड़े

* भिवानी -- 120 एमएम

* बवानीखेड़ा -- 6 एमएम

* तोशाम -- 10 एमएम

* सिवानी -- 20 एमएम

* लोहारू -- 20 एमएम

* बहल -- 16 एमएम

chat bot
आपका साथी