बापोड़ा की जिनिग मिल में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा

जागरण संवाददाता भिवानी गांव बापोड़ा स्थित दुर्गा जिनिग मिल में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसमें एक कामगार बुरी तरह जलकर घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल से पीजीआइ रोहतक के लिए रेफर किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 07:35 AM (IST)
बापोड़ा की जिनिग मिल में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा
बापोड़ा की जिनिग मिल में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा

जागरण संवाददाता, भिवानी : गांव बापोड़ा स्थित दुर्गा जिनिग मिल में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने चंद मिनटों में ही पूरे मिल को अपने आगोश में ले लिया। इससे वहां काम कर रहा एक मजदूर आग की लपटों में बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र भिवानी से छह गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। अग्निशमन केंद्र के फायरमैन व फायर ऑफिसर ने आग की लपटों से घिरे मजदूर को बाहर निकालकर चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया गया है। आग बुझाने में 18 दमकल कर्मचारी लगे रहे। आग की लपटों से वहां रखा तैयार कपास, बिनौला व अन्य सामान जलकर राख हो गया। सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान यादव भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

दुर्गा जिनिग मिल के मालिक पवन शर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद मिल में कपास के बोरे जेसीबी मशीन से उतार रहे थे तो जेसीबी किसी वस्तु से भिड़ गई और आग लग गई। इससे पहले कि कुछ कर पाते, वहां आग की तेज लपटें उठनी शुरू हो गई। इससे वहां काम कर रहा श्रमिक विजय आग की लपटों से घिर गया। उसे दूसरे मजदूरों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी भीषण थी।

आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र को दी गई। इस पर आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मचारियों ने मजदूर को आग की लपटों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआइ रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन केंद्र के जिला अधिकारी जयनारायण भी मौके पर पहुंचे। छह गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए पड़ी कम

दमकल विभाग की छह गाड़ियां व 18 कर्मचारियों की टीम आग बुझाने के लिए फायर ऑफिसर जयनारायण के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचीं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ये छह गाड़ियां भी कम पड़ गई। भिवानी से पानी लाने के लिए इन गाड़ियों को तीन चक्कर लगाने पड़े। करीब छह घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंची भीड़ को पुलिस ने मुश्किल से किया कंट्रोल

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम थाना प्रभारी श्रीभगवान के नेतृत्व में पहुंचे। वहां ग्रामीणों व मजदूरों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। नुकसान किया जा रहा है आकलन

मिल मालिक पवन ने बताया कि आग के कारण मिल में रखा सैकड़ों क्विंटल कपास तैयार, कच्चा माल व मशीनें जलकर नष्ट हो गई हैं। अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पुलिस व फायर ब्रिगेड के अधिकारी पता लगा रहे हैं। पूरी जांच करने के बाद ही आग के सही कारणों का पता चल पाएगा। आग भीषण थी और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

- श्रीभगवान, एसएचओ सदर थाना भिवानी

chat bot
आपका साथी