गर्मी ने बिजली मीटर की बिगाड़ी चाल, प्रतिदिन 94 लाख यूनिट तक खपत पहुंची

गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। तीन महीने पहले जहां 60 से 65 लाख यूनिट की खपत थी वह जून माह के आरंभ में ही 74 लाख यूनिट प्रतिदिन हो गई। अब खपत और भी ज्यादा हो गई और प्रतिदिन 94 लाख यूनिट बिजली खर्च हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 07:29 AM (IST)
गर्मी ने बिजली मीटर की बिगाड़ी चाल, प्रतिदिन 94 लाख यूनिट तक खपत पहुंची
गर्मी ने बिजली मीटर की बिगाड़ी चाल, प्रतिदिन 94 लाख यूनिट तक खपत पहुंची

जागरण संवाददाता, भिवानी : गर्मी ने बिजली मीटरों की एक तरह से चाल बिगाड़ दी है। गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। तीन महीने पहले जहां 60 से 65 लाख यूनिट की खपत थी, वह जून माह के आरंभ में ही 74 लाख यूनिट प्रतिदिन हो गई। अब खपत और भी ज्यादा हो गई और प्रतिदिन 94 लाख यूनिट बिजली खर्च हो रही है। लोड ज्यादा न बढ़े इसलिए पावर हाउस नए बनाए जा रहे हैं वहीं फीडर पर भी नए बना कर लोड को बांटा जा रहा है। हालांकि मरम्मत आदि के चलते कुछ कट तो करने पड़ रहे हैं लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की सुचारू आपूर्ति की जा रही है। इंडस्ट्रियल एरिया से एक फीडर अलग करने से घटेगा लोड

इंडस्ट्रियल एरिया से एक फीडर अलग से बनाया गया है। इससे हनुमान गेट और आस पास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई की जाएगी। इससे इस क्षेत्र के नागरिकों को वोल्टेज भी ठीक मिल सकेगी और सुचारू आपूर्ति भी की जा सकेगी। लगातार की जा रही मरम्मत

निगम अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर लाइनों, ट्रांसफार्मर आदि की मरम्मत की जा रही है ताकि गर्मी में लोगों को बिजली समस्याओं से ज्यादा परेशान न होना पड़े। इसके लिए कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत तो बढ़ती है लेकिन इस बार ज्यादा बढ़ी है। आमतौर पर यह गर्मियों में 80-85 लाख यूनिट प्रतिदिन रहती है। लेकिन इस बार यह आंकड़ा 94 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गया है। इसके बाद भी हम प्रयास कर रहे हैं कि बिजली की किल्लत न हो और सुचारू आपूर्ति की जाए।

- राजकुमार जाजोरिया, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम भिवानी

chat bot
आपका साथी