कोरोना वैक्सीन : काउंसिलिग में भी हिस्सा लेने से हिचक रहे हेल्थ वर्कर्स

जागरण संवाददाताभिवानी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:14 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन : काउंसिलिग में भी हिस्सा लेने से हिचक रहे हेल्थ वर्कर्स
कोरोना वैक्सीन : काउंसिलिग में भी हिस्सा लेने से हिचक रहे हेल्थ वर्कर्स

जागरण संवाददाता,भिवानी : जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना को हराने के लिए पूरी तरह से सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है, कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने से हेल्थ वर्कर खुद ही हिचक रहे हैं। जिसे लेकर दूसरे चरण में विभाग के लिए और भी चुनौती खड़ी होती दिखाई दे रही है। कोरोना वैक्सीन लगवाने से हिचक रहे हेल्थ वर्कर की काउंसिलिग का जिम्मा अब जिले के सीनियर डाक्टरों ने संभाला है। बुधवार को जिला टीकाकरण अधिकारी सीनियर डा. आशीष सांगवान के नेतृत्व में 400 हेल्थ वर्कर की काउंसिलिग की गई। ये 400 हेल्थ वर्कर पूरी तरह से वैक्सीन लगवाने के तैयार हुए। जिन्हें वीरवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के लिए 21 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर वीरवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाए जाने का कार्य तेज किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन लगवाने को लेकर हिचक होने पर विभाग को परेशानी हो रही है। जिसे लेकर अब वैक्सीन के लिए निरंतर काउंसिलिग की जा रही है। बुधवार को जिले में वैक्सीन लगाए जाने की बजाए हेल्थ वर्कर की काउंसिलिग की गई। इस काउंसिलिग में 400 हेल्थ वर्कर को फोन पर स्पेशल टीम ने वैक्सीन से ना घबराने व इसके किसी तरह के साइड इफेक्ट ना होने की बात को समझाया। साथ ही इन्हें सेंटर पर बुलाकर दो सदस्यीय वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने बारीरिकी से समझाया। जिसके बाद ये सभी वैक्सीन लगवाए जाने के लिए तैयार हुए। वीरवार को 21 सेंटर पर लगाई जाएगी वैक्सीन

बुधवार को जहां जिले में कोरोना सेंटरों पर वैक्सीन लगाए जाने का काम ठप रहा। वीरवार को विभाग द्वारा 21 सेंटरों पर वैक्सीन लगाए जाएगी। वीरवार को 400 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैक्सीन सेंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वीरवार को अब 21 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। बुधवार को काउंसिलिग का कार्य चला। जिसमें 400 व्यक्तियों की काउंसिलिग की गई।

डा. आशीष सांगवान, टीकाकरण अधिकारी जिला भिवानी

chat bot
आपका साथी