बफर जोन के आठ गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों की 30 टीमों ने घर-घर जाकर शुरू किया सर्वेक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा बफर जोन में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपमंडल अस्पताल तोशाम डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा के अंतर्गत बफर जोन के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 06:19 AM (IST)
बफर जोन के आठ गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों की 30 टीमों ने घर-घर जाकर शुरू किया सर्वेक्षण
बफर जोन के आठ गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों की 30 टीमों ने घर-घर जाकर शुरू किया सर्वेक्षण

संवाद सहयोगी, तोशाम : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा बफर जोन में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपमंडल अस्पताल तोशाम डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा के अंतर्गत बफर जोन के 8 गांव में 20 अप्रैल से स्वास्थ्यकर्मियों की 30 टीमों ने कार्य शुरू कर दिया था। उपमंडल अस्पताल तोशाम के नोडल अधिकारी डॉक्टर पुनीत, सुपरवाइजर अनिल झांवरी फार्मासिस्ट ,सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार एमपीएचएस, निर्मला देवी एमपीएचएस सहित विकास कुमार एमपीएचडब्ल्यू, कृष्ण कुमार एमपीडब्ल्यू ,रामभूल एमपीडब्ल्यू ,नवीन कुमार एमपीडब्ल्यू सहित लगभग 58 स्वास्थ्यकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी उपमंडल अस्पताल तोशाम के डा. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी लगन एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं और घर घर जाकर सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सूचियां तैयार कर रहे हैं। संबंधित लक्षण के मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या उपमंडल अस्पताल तोशाम में जाकर अपनी जांच करवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन भिवानी के आदेशानुसार उपमंडल अस्पताल तोशाम में कोरोना के 27 कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से संडवा बफर जोन के 6, उपमंडल अस्पताल तोशाम के अंतर्गत आने वाले गांवों से 9, मरीजों के निरंतर संपर्क में रहने वाले उपमंडल अस्पताल तोशाम के 4 अधिकारियों एवं 9 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि संडवा बफर जोन में 33 टीमों ने कुल 5479 चिह्नित घरों में से 1590 घरों में जाकर कुल 7756 सदस्यों में 4165 पुरुष एवं 3690 महिलाओं में से 7156 सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। जिनमें से कुल 5 लोगों को खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित पाया गया।

chat bot
आपका साथी