स्वास्थ्य विभाग ने तेज किया जिले में वैक्सीनेशन अभियान, एक दिन में 17 केंद्रों पर 6926 को वैक्सीन

जागरण संवाददाता चरखी दादरी कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:53 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने तेज किया जिले में वैक्सीनेशन अभियान, एक दिन में 17 केंद्रों पर 6926 को वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग ने तेज किया जिले में वैक्सीनेशन अभियान, एक दिन में 17 केंद्रों पर 6926 को वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में वैक्सीनेशन अभियान काफी तेज गति से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से हर रोज दादरी के नागरिक अस्पताल सहित जिले में स्थित 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ विभाग की टीमों की ओर से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मोहल्लों में जाकर भी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को भी जिले में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जिसमें 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर 6926 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इनमें 1103 लोगों को कोवैक्सीन तथा 5823 लोगों को कोविशील्ड की डोज दी गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दादरी जिले में अभी तक लोगों को वैक्सीन की पांच लाख 29 हजार 913 डोज लगाई जा चुकी है। इनमें तीन लाख 51 हजार 625 लोगों को पहली तथा एक लाख 78 हजार 288 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। मेगा अभियान में 35 हजार का किया वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में तीन दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था। तीन दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दादरी जिले में 35 हजार 867 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। इनमें 5276 लोगों को कोवैक्सीन तथा 30 हजार 591 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी।

सोमवार को इन स्थानों पर लगाई गई वैक्सीन

स्थान कितने लोगों को वैक्सीन लगी नागरिक अस्पताल दादरी 646

एमसीएच यूनिट 73

सीएचसी बौंद कलां 260

पीएचसी अचीना 282

पीएचसी इमलोटा 209

पीएचसी रानीला 200

पीएचसी सांवड़ 496

सीएचसी झोझू कलां 525

पीएचसी बलकरा 395

पीएचसी संतोखपुरा 276

पीएचसी मानकावास 314

पीएचसी माई कलां 378

सीएचसी गोपी 1055

पीएचसी बाढड़ा 645

पीएचसी हड़ौदी 343

पीएचसी कादमा 394

पीएचसी छपार 435 कोरोना से बचाव में कारगर है वैक्सीन : डा. आशीष

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. आशीष मान ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान काफी तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं तथा कोरोना से बचाव में कारगर है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें।

chat bot
आपका साथी