एचडीएफसी बैंक शाखा ने वितरित किए सैनिटाइजर, फेस मास्क

जागरण संवाददाता चरखी दादरी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:13 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:13 AM (IST)
एचडीएफसी बैंक शाखा ने वितरित किए सैनिटाइजर, फेस मास्क
एचडीएफसी बैंक शाखा ने वितरित किए सैनिटाइजर, फेस मास्क

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक शाखा दादरी के प्रबंधक विकास शर्मा ने सोमवार को शहर में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शहर में कई स्थानों पर लोगों को फेस मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी है। शाखा प्रबंधक विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना भी जरूर करनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ समाजसेविका मंजू वत्स, प्रवीण बिदल, राजीव अरोड़ा, राजेश गुप्ता, मनीषा इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी