लंबित भर्ती को पूरा करे सरकार : कादयान

जागरण संवाददाता,भिवानी : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ लगातार रोष बढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 06:55 PM (IST)
लंबित भर्ती को पूरा करे सरकार : कादयान
लंबित भर्ती को पूरा करे सरकार : कादयान

जागरण संवाददाता,भिवानी : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ लगातार रोष बढ़ रहा है। एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादयान, महासचिव हरीनिवास ने जारी एक प्रेस बयान में सरकार द्वारा आउट सोर्सिग के तहत एमपीएचडब्ल्यू की भर्ती करने के कदम की घोर ¨नदा की। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ नियमित नौकरियां देने का वादा करती है और दूसरी ओर एमपीएचडब्लू की भर्ती लगातार सात साल से लंबित चल रही है। उन्होंने कहा कि निदेशक मलेरिया द्वारा गत 30 मई को राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आउटसोर्सिंग के तहत एमपीएचडब्लू के खाली पदों को भरने बारे पत्र जारी किया है। जो सरकार द्वारा युवाओं के साथ भद्दा मजाक करने की कोशिश की जा रही है। जिसका बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन घोर विरोध करती है। हरीनिवास ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सात साल से लंबित एमपीएचडब्लू पुरुष की भर्ती को तुरंत परिणाम जारी करते हुए युवाओं को रोजगार दे व चयनित महिला एमपीएचडब्लू उम्मीदवारों को जल्द से जल्द ज्वाइन करवाने की प्रक्रिया शुरू करे। इसके अलावा कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे ग्रेड पे बढ़ाना, टेक्निकल घोषित करना, पंजाब के समान वेतनमान देना आदि को भी जल्द पूरा करे अन्यथा कर्मचारी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी