बर्खास्त पीटीआइ को बहाल करे सरकार

बहाली की मांग को लेकर लगभग दो वर्षाें से धरने पर बैठे बर्खास्त पीट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:24 PM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ को बहाल करे सरकार
बर्खास्त पीटीआइ को बहाल करे सरकार

जागरण संवाददाता, भिवानी : बहाली की मांग को लेकर लगभग दो वर्षाें से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ को बहाल कर प्रदेश सरकार को सबका साथ-सबका विकास के नारे को सार्थक करना चाहिए। यह बात लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा, सचिव सूरजभान जटासरा, राज्य प्रधान सुभाष कौशिक, हेमसा से राजेश लांबा ने कही। मंगलवार को बर्खास्त पीटीआइ का धरना 470वें दिन में प्रवेश कर गया। इस दौरान उन्होंने पीटीआइ पेपर में हुए घोटाले की जांच व बहाली की मांग को लेकर सरकार के जमकर नारेबाजी की।

धरने को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो सबका साथ-सबका विकास का नारा देती है, वही दूसरी तरफ देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करते हुए दस वर्षों से सेवा देने के बाद भी बर्खास्त पीटीआइ को घर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि पीटीआइ भर्ती परीक्षा की जांच होनी चाहिए तथा बर्खास्त किए पीटीआइ को फिर से बहाल करें, ताकि वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर सकें।

मंगलवार को क्रमिक अनशन पर कृष्णा कुमारी, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, राजपाल यादव रहे। वही धरने का संचालन उदयभान पीटीआई ने किया। इस अवसर पर राज्य संयोजक राजेश ढ़ांडा, मांगेराम पीटीआई लोहारू, प्रवक्ता हरिचंद्र, जरनैल सिंह पीटीआई, करतार सिंह ग्रेवाल, हरीश गोच्छी, सुनील गोलपुरिया, परमहंस चौपड़ा, जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, अनिल तंवर, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, अशोक कटारिया, मनोज वैद सहित अनेक पीटीआइ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी