किसानों की सभी लंबित मांगों को पूरी करे सरकार : सांगवान

जागरण संवाददाता चरखी दादरी पूर्व कस्टम अधिकारी एसपी सांगवान ने बयान में कहा कि आज पूरे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:55 PM (IST)
किसानों की सभी लंबित मांगों को पूरी करे सरकार : सांगवान
किसानों की सभी लंबित मांगों को पूरी करे सरकार : सांगवान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पूर्व कस्टम अधिकारी एसपी सांगवान ने बयान में कहा कि आज पूरे देश के सामने एक बात स्पष्ट हो गई है कि असली किसान कौन हैं और किसान बन कर टीवी स्टूडियो में तीन कृषि कानूनों समर्थन करने वाले कौन हैं। सरकार का कहना है कि वह किसानों को समझा नहीं पाई, लेकिन सरकार दुखी इस बात से है कि किसान पिछले दरवाजे से विधेयक लाने की उसकी मंशा को तुरंत समझ गया। उन्होंने किसानों के मैराथन संघर्ष की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आज खुशी भी है और आंखे नम भी हैं। एक वर्ष से चल रहे इस आंदोलन और किसानों के तप, त्याग और तपस्या की वजह से देश का निवासी किसानों की बुनियादी समस्या और उनके अहम मुद्दों से अच्छी तरह से परिचित हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार साल भर से एक ही बात कहती रही कि चंद लोग ही तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हैं, देश का बाकी सारा किसान इन कानूनों के हक में है। उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा कि सरकार का दावा अगर सच है, तो सरकार बताए कि इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद क्या देश के किसी भी कोने में एक भी किसान ने सरकार के कानून वापस लेने के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत कर उनकी सभी लंबित मांगों को पूरा करें।

chat bot
आपका साथी