मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए सरकार गंभीर: जैन

जागरण संवाददाता, भिवानी: मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 08:08 PM (IST)
मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए सरकार गंभीर: जैन
मीडिया कर्मियों के कल्याण के लिए सरकार गंभीर: जैन

जागरण संवाददाता, भिवानी: मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया कर्मियों की हर समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर हैं। सरकार द्वारा पत्रकारों की मान्यता के लिए पूर्व में बनाई कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा। पत्रकारों के लिए बीमा पॉलिसी के लिए भी विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है। जिसे शीघ्र ही मूर्तरूप प्रदान कर दिया जाएगा। जैन सोमवार को स्थानीय बया टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे थे। मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों की मान्यता का सरलीकरण किया जाएगा। पूर्व में बनाई गई कमेटी में करीब 255 सदस्य थे जबकि इस बार 22 से 25 सदस्य कमेटी में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी में मीडिया यूनियनों के प्रतिनिधियों के अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मान्यता के लिए नए आसान नियम बनाए जाएंगे। मीडिया कर्मियों के प्रति मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण एकदम सकारात्मक है और वे चाहते हैं कि पत्रकारों के समक्ष किसी प्रकार की दिक्कत न रहे ताकि वे अपनी लेखनी का प्रयोग निष्पक्षता से निर्बाध रूप से कर सकें। इस मौके पर जैन ने एपीआरओ सुरेंद्र ¨सगल की माता शांति देवी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और उनके द्वारा अपनी माता की रस्मक्रिया पर मृत्यु भोज के आयोजन की बजाय आस्था स्कूल में दिव्यांग बच्चों को ¨प्रटर-स्कैनर भेंट किए जाने की सराहना की। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान नंदराम धानिया, नगर परिषद प्रधान रण ¨सह यादव, ताराचंद अग्रवाल, शंकर धूपड़, जगदीश मिताथल, जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी व सुनील वर्मा नंबरदार मौजूद थे। भिवानी के मीडिया सेंटर का मुद्दा उठा

जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा है कि सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। सोमवार को वे भिवानी के पत्रकारों से मिले तथा पत्रकारों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों को सम्मान पेंशन देकर एक ऐतिहासिक काम किया है। पत्रकारों ने उनके सामने भिवानी के मीडिया सेंटर का मुद्दा उठाया। जर्नलिस्ट क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने मीडिया सलाहकार को बताया कि वर्तमान में जहां मीडिया सेंटर बना हुआ है, वो स्थान लघु सचिवालय से करीब आधा किलोमीटर दूर है। ऐसे में कोई भी पत्रकार मीडिया सेंटर में बैठकर काम नहीं कर सकता। इतना ही नहीं मीडिया सेंटर का स्थान आम पहुंच में नहीं आता और इसका क्षेत्रफल भी बहुत ही कम है। धामु ने सुझाया कि लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय के समीप प्रथम मंजिल पर एक बड़ा स्थान खाली है, जहां पहले बैंक हुआ करता था। उन्होंने बताया कि इस स्थान को अगर मीडिया सेंटर में बदला जाता है तो लोक सम्पर्क विभाग कार्यालय से डीसी और एसपी ऑफिस साथ-साथ है। दूसरा सुझाव सुधार मंडल मार्केट में खाली स्थान का आया। परन्तु यहां भी वहीं दिक्कत आती हैं कि यह स्थान लघु सचिवालय से एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। इस पर राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि वे इन सभी तीनों स्थानों का व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे और इस समस्या का हल जल्द करवाएंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री को भी एक निवेदन पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी