अमृत महोत्सव के तहत लोकगीतों के माध्यम से सरकार की नीतियों का किया जा रहा प्रचार

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:56 PM (IST)
अमृत महोत्सव के तहत लोकगीतों के माध्यम से सरकार की नीतियों का किया जा रहा प्रचार
अमृत महोत्सव के तहत लोकगीतों के माध्यम से सरकार की नीतियों का किया जा रहा प्रचार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से अमृत महोत्सव के अंतर्गत आठ दिसंबर तक लोक गीतों के माध्यम से विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव-गांव सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, जगमग योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, श्रम एवं किसान निधि योजना इत्यादि स्कीमों के बारे में भजनों और गीतों तथा इलेक्ट्रानिक, प्रिट मीडिया और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं आयोजित किए गए कार्यक्रमों के दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के साथ साथ डेंगू व मलेरिया से बचाव के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में प्रचार अभियान जोरों पर है। अब तक 36 गांव में कार्यक्रम किए जा चुके हैं। कार्यालय की पार्टियों द्वारा एक दिन में दो-दो गांव अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी