जनसमस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर : सोमबीर

हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं दादरी के विधायक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:15 AM (IST)
जनसमस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर : सोमबीर
जनसमस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर : सोमबीर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने शनिवार को कैंप कार्यालय में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दादरी की जनता की सेवा करना ही उनका उद्देश्य है तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दादरी हलके का विकास किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना में भी पीएम एवं सीएम की कार्य कुशलता से काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि लोगों की सार्वजनिक समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है। कोरोना संक्रमण के चलते विकास की गति में कुछ बाधा अवश्य आई, लेकिन अब विकास तेजी से होगा। बरोदा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है।

इस अवसर पर रासीवास, बिरही, छपार, खेड़ी, डोहकी, भैरवी, मानकावास, पैंतावास, फतेहगढ़, बिगोवा, मोरवाला के ग्रामीणों से विधायक ने बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र के साथ लगते जिलों में टिड्डी दल के सक्रिय होने से खुद सजग व सतर्क रहने की अपील की। इस दौरान रामनिवास पिचौपा, शमशेर चरखी, नरसिंह, नत्थू फौगाट, शमसेर पैंतावास, तेजपाल शर्मा, राजसिंह, अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी